हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में दो तिहाई बहुमत से बनेगी कांग्रेस की सरकार, पहली कैबिनेट में OPS पर फैसला: आशा कुमारी - Himachal Pradesh poll result

हिमाचल में मतगणना से पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. वहीं, शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डलहौजी से कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने कहा कि सरकार बनते ही ओल्ड पेंशन स्कीम को पहले ही कैबिनेट में पास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोगों ने महंगाई, बेरोजगारी और अन्य मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान किया है. (Dalhousie Congress MLA Asha Kumari) (Himachal Pradesh elections Exit Polls)

Dalhousie Congress MLA Asha Kumari
डलहौजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक आशा कुमारी

By

Published : Nov 18, 2022, 4:45 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए 12 नवंबर को मतदान हो चुका है, अब राजनीतिक दल 8 दिसंबर का इंतजार कर रहे हैं, जब मतदान की गिनती होगी. हालांकि इस दौरान अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता और बूथ अध्यक्ष अपनी अपनी रिपोर्ट अपने-अपने नेताओं को थमा रहे हैं और आकलन किया जा रहा है कि किस बूथ से कितनी लीड मिली है. डलहौजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश में दो तिहाई बहुमत से कांग्रेस सरकार बनाने का दावा किया. (Dalhousie Congress MLA Asha Kumari) (Himachal Pradesh elections Exit Polls)

आशा कुमारी ने जन्द्रीघाट में पत्रकार वार्ता के दौरान दावा किया है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा है कि हिमाचल प्रदेश के लोगों ने बेरोजगारी महंगाई और ओल्ड पेंशन स्कीम पर खुलकर मतदान किया है. उन्होंने कहा कि, प्रदेश में जिस तरह का मतदान हुआ है, उससे साफ संकेत मिले हैं कि हिमाचल प्रदेश में राज बदलने वाला है. (Himachal Pradesh elections result 2022) (Himachal Pradesh poll result)

वीडियो.

कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार हिमाचल प्रदेश में लोगों ने राज को बदलने के लिए वोट किया है और कांग्रेस पार्टी की सरकार दो तिहाई बहुमत के साथ बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश की जनता ने महंगाई, बेरोजगारी, एनपीएस समेत कई अन्य मुद्दों को ध्यना में रखते हुए कांग्रेस के पक्ष में वोट किया है. ऐसे में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में जनता के हित में फैसले लिए जाएंगे. (Dalhousie Congress MLA Asha Kumari accuses BJP) (Himachal Pradesh Election news)

ये भी पढ़ें:हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले डरी कांग्रेस! विक्रमादित्य सिंह ने जताई हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details