चंबा: डलहौजी नागरिक अस्पताल में मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. सर्दी के मौसम में अब मरीजों को परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. नागरिक अस्पताल में मरीजों के लिए हीटिंग सिस्टम की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है.
प्रत्येक वार्ड में मरीजों के लिए ये सुविधा उपलब्ध रहेगी.बता दें कि हीटिंग सिस्टम लगने से अब दिसंबर से लेकर मार्च तक सर्दी से मरीजों को राहत मिलेगी. शिमला और मनाली के बाद अब डलहौजी जैसे हिल स्टेशन में नागरिक अस्पताल को ये सुविधा मिलने जा रही है.