चंबा: हिमाचल की खूबसूरत पर्यटन नगरी डलहौजी के नागरिक अस्पताल को कायाकल्प योजना के तहत अवार्ड मिला है. इससे पहले भी दो बार अस्पताल को अवार्ड मिल चुके हैं. इस बार अस्पताल ने पहला स्थान हासिल किया है.
कायाकल्प योजना के तहत अवार्ड बेहतरीन क्वालिटी के लिए मिलता है. ये अवार्ड उन अस्पतालों को मिलता है जिनमें गुणवत्ता स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाती हैं.
बता दें कि कायाकल्प योजना के तहत प्रदेश के सभी नागरिक अस्पतालों की साफ-सफाई और मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का आकलन करने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाता है. जिसमे केंद्र और प्रदेश सरकार की एक संयुक्त टीम बनाई जाती है. टीम ये अवार्ड देने के लिए नागरिक अस्पताल में तमाम सुविधाएं को सुनिश्चित करती हैं.
टीम ने प्रदेश के सभी नागरिक अस्पतालों का दौरा किया और वहां स्वच्छता और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. पूरे प्रदेश के नागरिक अस्पतालों का रिपोर्ट कार्ड देखने के बाद डलहौजी नागरिक अस्पताल को ये अवार्ड मिला. अस्पताल को अवार्ड में 25 लाख रुपये मिले. इससे पहले भी दो बार ये अस्पताल प्रदेश भर में दूसरा और चौथा स्थान हासिल कर चुका है और सम्मानित हो चुका है.
बता दें कि इस अस्पताल को डॉ. बिपिन ठाकुर बीएमओ की अगुवाई में पहले भी दो बार अवार्ड मिल चुके हैं और अब तीसरी बार ये अवार्ड मिला है. इस बार अस्पताल ने पहला स्थान हासिल किया है. ये अस्पताल वर्तमान में डेढ़ लाख से अधिक आबादी को कवर करता है. इसके अलावा अभी 22 से अधिक कर्मचारी अधिकारी यहां अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
डलहौजी नागरिक अस्पताल के बीएमओ डॉ. बिपिन ठाकुर का कहना है कि वे बहुत खुश हैं कि उनके अस्पताल को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कायाकल्प योजना के तहत अवार्ड मिला है. उन्होंने कहा कि इसका सारा श्रेय अस्पताल स्टाफ, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी, स्वाथ्य मंत्री और मुख्यमंत्री को दिया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी अस्पताल में बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी.