चंबा: हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी डलहौजी अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया भर में मशहूर है. हर साल लाखों की संख्या में सैलानी यहां की खूबसूरत वादियों को निहारने के लिए पहुंचते हैं और यहां की हसीन वादियों की यादों को अपने साथ लेकर वापस जाते हैं. यही कारण है कि यहां पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अगर आंकड़ों की बात करें तो इस साल जनवरी से लेकर दिसंबर तक करीब 7 लाख 25 हजार पर्यटकों ने पर्यटन नगरी डलहौजी और खजियार का रुख किया है.
हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग भी लगातार प्रयास करता रहता है. ताकि प्रदेश में अधिक से अधिक पर्यटक पहुंचे और यहां की खूबसूरत वादियों का दीदार करें. यही वजह है कि हर साल हिमाचल आने वाले सैलानियों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. हिमाचल में कई पर्यटन स्थल है, जहां हर साल छुट्टियों पर सैलानियों का रैला लगता है. इन्हीं पर्यटन स्थलों में से एक चंबा जिले का डलहौजी भी है. यहां की खूबसूरत वादियां पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है.