हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार, डलहौजी प्रशासन ने जारी की चेतवानी

मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए डलहौजी प्रशासन ने चेतावनी जारी की है. डलहौजी के उपरी इलाकों में भारी हिमपात होने का अंदेशा जताया जा रहा है, वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना है.

डलहौजी प्रशासन ने जारी की चेतवानी
मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए डलहौजी प्रशासन ने चेतावनी जारी की

By

Published : Jan 1, 2020, 9:16 PM IST

चंबाः हिमाचल प्रदेश में दो जनवरी से चार जनवरी तक मौसम खराब बना रहेगा. मौसम विभाग ने गुरूवार व शुक्रवार को पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है. इस दौरान डलहौजी के उपरी इलाकों में भारी हिमपात होने का अंदेशा जताया जा रहा है, वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना है.

मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए डलहौजी प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि जो भी पर्यटक आए वो प्रशासन और पुलिस के साथ संपर्क बनाए रखे. जिससे किसी तरह की कोई दिक्कत उन्हें पेश ना आ सके.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि डलहौजी में 13 दिसंबर के बाद बर्फबारी नहीं हुई है. हालंकि क्रिसमस और नए साल पर बर्फ देखने डलहौजी पहुंचे पर्यटकों की हसरत पूरी नहीं हो पाई थी. अब दो जनवरी के बाद डलहौजी में पर्यटकों को बर्फ के दीदार होंगे, ऐसी संभावना है.हालांकि मौसम को देखते हुए पर्यटकों सहित आम लोगों को एहतियात भी बरतनी होगी.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए तहसीलदार डलहौजी राजेश जरयाल ने लोगों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए. उन्होंने स्थानीय नागरिकों व पर्यटकों को ऊंचाई वाले व न्यूनतम तापमान वाले क्षेत्रों में ने जाने की सलाह दी और पुलिस प्रशासन ने तालमेल बनाए रखने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details