डलहौजी: प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश के बॉर्डर पूरी तरह से खोल दिए हैं. अब पर्यटक बिना किसी शर्त हिमाचल में घूमने आ सकते हैं.
डलहौजी प्रशासन के होटल कारोबारियों को सख्त निर्देश, एंट्री रजिस्टर रखो अपडेट - himachal news\
डलहौजी प्रशासन ने पर्यटकों के आने पर होटल कारोबारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी पर्यटक बाहर से आते हैं उनकी पूरी एंट्री होटल्स के पास होनी चाहिए. पर्यटकों के आने पर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना भी जरूरी है.
इसी के चलते डलहौजी प्रशासन ने पर्यटकों के आने पर होटल कारोबारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी पर्यटक बाहर से आते हैं उनकी पूरी एंट्री होटल्स के पास होनी चाहिए. पर्यटकों के आने पर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना भी जरूरी है.
हालांकि पर्यटकों को बिना मास्क घूमने की पूरी तरह से पाबंदी है. डलहौजी के एसडीएम जगन ठाकुर का कहना है की सरकार ने बॉर्डर खोल दिए हैं और हमने इंटर स्टेट बैरियर कटोरी बंगला से हटा दिया है. वहीं, होटल कारोबारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं, चिंता की बात ये है कि हिमाचल को बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के लिए पूरी तरह से खोल दिया गया है.