चंबा: राम पंचायत प्राहनुई में सुबह कंफेक्शनरी की दुकान में रखा सिलेंडर अचानक फट गया. इससे दुकान में रखा सामान जल गया, हालांकि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. अनिल कुमार निवासी गांव प्राहनूई ने बताया कि हादसे में उसे करीब 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.
दुकान में रखा फ्रिज, गैस चूल्हा, बर्तन समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया. अनिल कुमार ने बताया एक दिन पहले उसने कर्फ्यू में ढील के दौरान दुकान का शटर खोलकर अंदर साफ सफाई की थी ताकि दुकान में रखा सामान खराब न हो. करीब आधे घंटे के बाद उसने दुकान बंद करके ताला लगा दिया.
दुकान घर के समीप होने के कारण सिलेंडर फटने के धमाके की आवाज अनिल कुमार समेत आसपास के लोगों तक पहुंच गई जिसके बाद लोगों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की. लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग चंबा को दी.
अग्निशमन विभाग अधिकारी चंबा राजेंद्र चौधरी ने कहा कि करीब 35 मिनट के बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में जुट गई. उन्होंने कहा कि सुबह करीब 6 बजे दुकान में आग लगने के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम को मौके पर आग बुझाने के लिए भेजा गया. हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:SPECIAL: हिमाचल में लाइफ लाइन का काम कर रही एंबुलेंस सेवा, लॉकडाउन में बनी जीवनदायिनी