हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में हाफ मैराथन-साइकिलिंग स्पर्धा का आयोजन, 5 टीमों ने लिया हिस्सा - Marathon day

युवाओं का मनोबल बढ़ाने और उन्हें शारीरिक तौर पर स्वस्थ रखने के उद्देश्य से ही शहर में हाफ मैराथन का आयोजन किया गया. इस मौके पर डीसी चंबा विवेक भाटिया ने युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने की सलाह दी और खेलकूद में भाग लेने के लिए प्ररित किया.

Olympic Day in chamba
ओलम्पिक दिवस पर हाफ मैराथन आयोजित

By

Published : Jun 23, 2020, 3:41 PM IST

चंबा: मैराथन दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय चंबा में हाफ मैराथन और साइकिलिंग स्पर्धा का आयोजन किया गया. इस मौके पर डीसी चंबा विवेक भाटिया ने इस स्पर्धा में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर निर्धारित रूट के लिए रवाना किया गया.

ओलंपिक दिवस के मौके पर आयोजित स्पर्धाओं में शिरकत करने के लिए चंबा की धाविका सीमा पर विशेष रूप से मौजूद रही. इस दौरान उन्होंने सभी प्रतिभागियों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने के लिए सभी को प्रयास करना चाहिए. प्रयास के आधार पर ही सफलता कदम चूमती है.

वीडियो.

ओलंपिक दिवस पर हाफ मैराथन आयोजित करने वाले मनोज शर्मा ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी नशे में डूबती जा रही है, ऐसे में युवाओं का मनोबल बढ़ाने और उन्हें शारीरिक तौर पर स्वस्थ रखने के उद्देश्य से ही शहर में हाफ मैराथन का आयोजन किया गया, जिसका रूट मिलेनियम गेट चंबा के मुख्य द्वार से लेकर साहो क्षेत्र तक रखा गया था. 5 साइकिलिंग टीमों ने निर्धारित रूट पर अपना सफर तय किया.

डीसी विवेक भाटिया ने कहा कि ओलंपिक दिवस के मौके पर हाफ मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें शहर के प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक खेल स्पर्धाओं में भाग लेने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हाफ मैराथन और साइकिलिंग स्पर्धा का आयोजन करवाने को मुख्य मकसद यही है कि ज्यादा से ज्यादा युवा इसमें भाग ले. इस मौके पर डीसी चंबा विवेक भाटिया ने युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने की सलाह दी और खेलकूद में भाग लेने के लिए प्ररित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details