चंबा:पानी के नल से पेयजल के अलावा करंट भी दौड़ सकता है जी हां ये घटना चंबा जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित उदयपुर पंचायत के तड़ोली गांव में घटित हुई है. पानी के नल में करंट भी इतना दौड़ा कि बिजली का 100 वॉट का बल्व भी जल उठा. गांव में स्थित सार्वजनिक नल से पानी भरने के लिए गए बच्चे को जब करंट का झटका लगा तो उसकी चीखें निकल गई.
बच्चे ने पानी का डब्बा वहीं फैंक घर पहुंच कर परिजनों को अपनी दास्तां सुनाई. परिजनों ने खुद सार्वजनिक नल के पास जाकर देखा तो वे दंग रह गए. बहरहाल, उन्होंने बिजली बोर्ड के कर्मचारी को भी इस बारे सूचित किया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे लाइनमेन ने व्यवस्था को देखा तो वे हैरान रह गया. ग्रामीणों ने बोर्ड कर्मी के समक्ष ही बिजली का बल्व नल से जोड़ कर जला कर दिखा दिया. जिसके बाद लाइनमेन ने ग्रामीणों को हिदायत देते हुए नल से दूर रहने की बात कही.
खैर, बोर्ड के सहायक अभियंता की अगुवाई में बोर्ड के कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची और पानी के नल से बिजली के बल्व जलने की गुत्थी को कड़ी मश्क्कत के उपरांत सुलझाने में कामयाब रही. बहरहाल, गांव के लोगों में इस घटना के बाद भय का माहौल बन चुका है.