हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डलहौजी में सड़क के किनारे मिला तेंदुए का मृत शावक, पोस्टमार्टम के बाद होगा अंतिम संस्कार - divisonal forest officer

बनीखेत से डलहौजी को आने वाली सड़क पर शुक्रवार की सुबह तेंदुए का शावक मृत अवस्था में मिला. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शावक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शावक का अंतिम संस्कार कराया जाएगा.

cub-of-leopard-was-found-dead-at-roadside-in-dalhousie
फोटो.

By

Published : Aug 27, 2021, 5:42 PM IST

डलहौजी/चंबा:डलहौजी इलाके में शुक्रवार की सुबह सड़क के किनारे एक तेंदुए का शावक मृत अवस्था में मिला. सूचना पर पहुंची वन विभाग और नगर परिषद की टीम ने मृत शावक को अपने कब्जे में ले लिया है. शावक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार कराया जाएगा.

जानकारी के अनुसार सुबह के समय बनीखेत से अखबार विक्रेता बंडल लेकर डलहौजी आ रहे समाचार पत्र विक्रेता सुरेश कुमार और कुंजलाल ने रास्ते में सड़क के किनारे तेंदुए का एक छोटा बच्चा मृत अवस्था में दिखाई दिया. जिस पर उन्होंने इसकी सूचना वन मंडल अधिकारी डलहौजी को दी. जिसके बाद वन विभाग के गार्ड राजकुमार और नगर परिषद के वन अधिकारी देशराज एवं गार्ड सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और तेंदुए के बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया.

वीडियो.

इस बारे में जानकारी देते हुए कमल भारती वन मंडल अधिकारी डलहौजी ने बताया कि उन्हें जैसे ही सुबह तेंदुए के मृत बच्चे के बारे में सूचना मिली, वैसे ही उन्होंने वन विभाग और नगर परिषद डलहौजी की एक टीम को भेजकर शावक का शव कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

वन मंडल अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद इसका विधिवत रूप से अंतिम संस्कार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि रात को हुई भारी बारिश के कारण हो सकता है कि यह बच्चा अपनी मां के संपर्क से दूर चला गया हो और भटकता हुआ सड़क पर आ गया और किन्हीं अज्ञात कारणों से उसकी मृत्यु हो गई.

ये भी पढ़ें: पर्यटकों की पसंद बनते जा रहे हैं पत्थर-लकड़ी के बने भवन, पर्यावरण सरंक्षण में भी दे रहे योगदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details