भरमौर:विधानसभा चुनावों के तहत स्थापित मतदान केंद्रों में महिलाओं के बच्चों को क्रेच की सुविधा भी मिलेगी. केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से इस मर्तबा यह व्यवस्था की गई है. इसके लिए आंगनबाड़ी वर्करों की भी विशेष तौर पर तैनाती की गई है. लिहाजा जब तक महिला मतदान नहीं कर लेती हैं, तब तक उनके बच्चे को क्रेच में आंगनबाडी वर्कर की निगरानी में रखा जाएगा. पांगी-भरमौर विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग स्टेशनों पर इस व्यवस्था हेतू महिला एवं बाल कल्याण विभाग को भी आगामी दिशा-निर्देश दे दिए गए है. इसकी पुष्टि रिर्टनिंग ऑफिसर एवं एडीएम भरमौर नरेंद्र कुमार चौहान ने की है.
नरेंद्र कुमार चौहान ने बताया कि कई मर्तबा मतदान के दौरान माताएं अपने बच्चे को गोद में उठाकर पोलिंग स्टेशन पहुंचती है. शिशु के साथ होने के चलते माताओं को मतदान करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए क्रेच की व्यवस्था सभी मतदान केंद्रों पर रहेगी. इस बावत आगामी दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं.
मतदान केंद्रों पर महिला कर्मियों की तैनाती:चुनाव आयोग की ओर से पांगी भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तीन मतदान केंद्रों को पूर्ण रूप से महिला कर्मचारियों के हवाले छोड़ा है. भरमौर के खणी-एक और भरमौर एक केंद्र पर मतदान ड्यूटी के लिए सभी कर्मी महिलाएं ही होगी. रिर्टनिंग ऑफिसर नरेंद्र कुमार चौहान ने कहा कि महिला कर्मी ही इन केंद्रों में मतदान की प्रक्रिया को संपन्न करवाएगी.