हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा के हरिपुर में गौशाला में लगी आग, दमकल विभाग ने बचाए सभी मवेशी

हरिपुर पंचायत में सोमवार को गौशाला में आग लग गई. जिसके चलते प्रभावित परिवार को दो लाख रूपये का नुकसान हुआ है. अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की सहायता से लगभग दो घंटों के भीतर आग पर काबू पा लिया.

Cowshed caught fire in Haripur, Chamba
फोटो

By

Published : Jul 6, 2020, 10:59 PM IST

चंबा: जिला मुख्यालय के साथ लगती हरिपुर पंचायत में सोमवार को गौशाला में आग लग गई. गौशाला जलने से प्रभावित परिवार को दो लाख रूपये का नुकसान हुआ है. गनीमत यह रही कि गौशाला के अंदर बंधी दस जर्सी गाय और उनके बछड़े सुरक्षित बच गए.

सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की सहायता से आग बुझाने के प्रयास शुरू किए. लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग के जवानों और ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया. आग लगने के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है.

वीडियो रिपोर्ट

दमकल विभाग के फायर अधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि हरिपुर में आग लगने से गौशाला को नुकसान हुआ है. हालांकि गौशाला के अंदर बंधे मवेशियों को सुरक्षित बचा लिया गया है. उन्होंने कहा कि दमकल विभाग को दोपहर के समय हरिपुर में एक गौशाला में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद विभागीय टीम दमकल की गाड़ियों को लेकर मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया गया. उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग ने दो लाख से अधिक की संपत्ति स्वाहा होने से बचा लिया.

आग की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों के ब्यान कलमबद्ध किए. मिली जानकारी के मुताबिक गौशाला योगराज और सुनीतू दो भाईयों की थी. जिन्होंने प्रशासन ने आर्थिक सहायता प्रदान करने की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें:राठौर के पक्ष में उतरे पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश, कहा: कांग्रेस को होना चाहिए एकजुट

ABOUT THE AUTHOR

...view details