हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डलहौजी: कोरोना मरीजों के लिए कोविड रिसोर्स वेब पोर्टल लॉन्च - नागरिक अस्पताल डलहौजी

डलहौजी में कोविड रिसोर्स वेब पोर्टल लॉन्च किया गया है. डॉ. विपिन ठाकुर ने बताया कि यह पोर्टल डेडिकेटेड कोविड सेंटर डलहौजी में उपचाराधीन करोना संक्रमित मरीजों की सहायता के लिए बनाया गया है. जिसमें मरीजों के परिजन घर बैठे ही इस पोर्टल के माध्यम से उपचाराधीन मरीजों के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकेंगे.

photo
फोटो

By

Published : May 29, 2021, 8:54 AM IST

Updated : May 29, 2021, 9:03 AM IST

डलहौजी: उपमंडल डलहौजी में कोविड रिसोर्स वेब पोर्टल लॉन्च किया गया है. इस पोर्टल को दो युवाओं कुबेर खन्ना और अनहद शर्मा ने बनाया है. जिसको एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर एवं नागरिक अस्पताल डलहौजी के एसएमओ डॉक्टर विपिन ठाकुर ने लॉन्च किया है.

घर बैठे ही मरीजों की जानकारी कर सकेंगे हासिल

डॉ. विपिन ठाकुर ने बताया कि यह पोर्टल डेडिकेटेड कोविड सेंटर डलहौजी में उपचाराधीन करोना संक्रमित मरीजों की सहायता के लिए बनाया गया है. जिसमें मरीजों के परिजन घर बैठे ही इस पोर्टल के माध्यम से उपचाराधीन मरीजों के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकेंगे.

हेल्प डेस्क भी बनाया गया

इसके अलावा सिविल अस्पताल डलहौजी के मुख्य द्वार पर एक हेल्प डेस्क भी बनाया गया है. जहां पर शिक्षा विभाग के एक अध्यापक अपनी सेवाएं दे रहे हैं. यह हेल्प डेस्क बनाने का मुख्य कारण यह है कि कोरोना मरीजों के परिजन सीधे तौर पर उनसे मिल तो नहीं सकते लेकिन इस हेल्प डेस्क पर आकर अपने मरीज के संबंध में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में जेल कर्मियों की छुट्टियों पर रोक, कैदियों के पैरोल को भी बढ़ाया

Last Updated : May 29, 2021, 9:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details