चंबा: जिला के सलूणी उपमण्डल के किहार में ऑनलाइन फ्रॉड मामले में तार विदेश से जुड़े हुए हैं. पुलिस ने इस मामले में एक दपंति को दिल्ली के उत्तम नगर से गिरफ्तार किया है. इसमें आरोपी पति नाइजीरिया से संबंधित है और वह अपनी मणिपुरी पत्नी के साथ ठगी मामले में संलिप्त पाया गया है. उनके पास से 16 सिम कार्ड, 9 मोबाइल सेट, 6 बैंक पासबुक और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद एम.ई.ए. और नाइजीरियाई हाई कमीशन को भी सूचना दे दी है.
किहार थाना में एक व्यक्ति ने ऑनलाइन फ्रॉड की दर्ज करवाई थी शिकायत
मामले की गहनता से जांच चल रही है. कुछ दिन पहले किहार थाना में एक व्यक्ति ने ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत दर्ज करवाई थी. उसने बताया कि आरोपी ने नकली फेसबुक आई.डी. के जरिए पीड़ित से दोस्ती की थी और कहा कि वह लंदन से है. उसने पीड़ित को बताया कि उसके लिए एक आईफोन और 30,000 यू. के. पाउंड भेजे हैं.
इसके बाद पीड़ित को दोबारा फोन आया है कि पार्सल दिल्ली हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क द्वारा रोक दिया गया था और उसे छोड़ने के लिए पैसे जमा करवाने पड़ेंगे. पीड़ित आरोपी के झांसे में आ गया और उसके खाते में पैसे जमा करवाता रहा. उसने 13 लाख की कुल रकम जमा करवाई. इसके बाद जब पार्सल नहीं मिला तो उसे ठगी का शिकार होने का अहसास हुआ.