चंबा: हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा आए दिन बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 800 के पार हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देवभूमि में करीब 806 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं, 319 मामले अभी एक्टिव हैं. 468 कोरोना मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं और छह लोगों की जान भी चली गई है.
वहीं, चंबा जिला में भी कोविड-19 के मामले सामने आने के बाद प्रशासन की चिंताएं बढ़ने लगी हैं. जिला में बुधवार को चार मामले एक साथ आने के बाद अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 तक पहुंच गई है, ऐसे में जिला स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सभी लोग घरों में रहें और एहतियात बरतें. बिना वजह आने-जाने और अधिक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें. बीमार होने पर अपने ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र का रुख करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखें.