चंबा : स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को भरमौर स्वास्थ्य खंड और मेडिकल कालेज की फ्लू ओपीडी से एकत्रित 32 सैंपल जांच में नेगेटिव पाए गए हैं. इनमें तीस सैंपल भरमौर स्वास्थ्य खंड और दो मेडिकल कालेज ओपीडी से रविवार को लिए गए थे. इन सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगटिव आने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.
उधर, स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को किहार के तीन कोरोना वायरस संक्रमित के संपर्क में रहे 47 लोगों और देश के रेड जोन से आए 43 लोगों और मेडिकल कालेज की फ्लू ओपीडी से एकत्रित पांच सैंपलों की रिपोर्ट के देर रात तक आने की संभावना है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला में कोरोना वायरस संक्त्रमण को रोकने के लिए रेंडम सैंपलिंग के तहत रविवार को कुल 32 सैंपल जांच को भेजे थे, जिनकी रिपोर्ट मंगलवार को मुख्यालय पहुंची है. यह सभी सैंपल जांच में नेगटिव आए हैं.