चंबा: जिला में कोविड-19 के छह मामले सामने आने के बाद संक्रमितों के प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आए 35 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से सलूणी प्रशासन और लोगों ने राहत की सांस ली है. फिलहाल कुल 80 के करीब सैंपल टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे, जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने से जिला प्रशासन भी राहत महसूस कर रहा है.
बता दें कि सलूणी क्षेत्र में दो लोग संक्रमित पाए गए थे, जो बद्दी से अपने घर पहुंचे थे. हालांकि इन 2 लोगों के संपर्क में एक 2 साल की मासूम बच्ची भी आई थी और उसके बाद तीन और लोग सामने आए थे, जिसके बाद इस इलाके की कई पंचायतों को सील किया गया था. प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संक्रमितों के प्राइमरी कॉन्टेक्ट में लोगों के सैंपल लिए गए थे. लेकिन जिला प्रशासन द्वारा सख्ती से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया गया और इन्हीं प्रयासों से कोरोना चेन तोड़ने में कामयाबी हाथ लगी है.
जिला में स्थिति सामान्य होने के बाद प्रशासन ने कई अहम फैसले लिए हैं. अब जिला में कर्फ्यू पास लेने की जरूरत नहीं होगी और लोग बिना पास के जिला में सफर कर पाएंगे. इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए आदेश को पारित करते हुए जिला प्रशासन ने शहरी क्षेत्रों में बाजार खोलने की अवधि 7 घंटे कर दी है, यानि 9:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक अब बाजार खुले रहेंगे.
जिला के डीसी विवेक कुमार भाटिया का कहना है कि सलूणी क्षेत्र में दो लोग सामने आए थे और उनके संपर्क में एक 2 साल की बच्ची भी संक्रमित हुई थी, हालांकि इसके बाद तीन लोग और सामने आए, लेकिन इन लोगों के प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आए लोगों के सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. स्थिति सामान्य होने पर अब चंबा जिला में कर्फ्यू पास की जरूरत नहीं पड़ेगी. लोग बिना पास के कर्फ्यू अवधि में ट्रैवल कर सकते हैं. लोगों से यही अपील है कि बिना वजह बाहर न आए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कृषि में छूट देने की बात कही है, जिसके लिए चंबा जिला के शहरी क्षेत्रों में सात घंटे दुकानें खुली रहेंगी.