हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा के लिए रहत भरी खबर, 32 सैंपल्स की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव - स्वास्थ्य विभाग चंबा

जानकारी के अनुसार गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब तक के रिकार्ड 32 सैंपल एकत्रित किए थे. इनमें सर्दी- जुकाम से पीड़ित लोगों के एहतियात के तौर यह सैंपल लिए गए.

Corona report
कोरोना रिपोर्ट

By

Published : Apr 26, 2020, 4:22 PM IST

चंबा: स्वास्थ्य विभाग चंबा की ओर से गुरवार को जिला के विभिन्न हिस्सों से रूटीन के तहत एकत्रित 32 सैंपल जांच में नेगेटिव पाए गए हैं. शुक्रवार को टांडा मेडिकल कॉलेज से सैंपलों के नेगेटिव पाए जाने की रिपोर्ट मुख्यालय भी पहुंच गई है. इन सैंपलों के नेगेटिव आने से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी राहत महसूस की है.

जानकारी के अनुसार गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब तक के रिकॉर्ड 32 सैंपल एकत्रित किए थे. इनमें सर्दी- जुकाम से पीड़ित लोगों के एहतियात के तौर यह सैंपल लिए गए. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने 29 सैंपल स्वास्थ्य खंड भरमौर, पुखरी व समोट से एकत्रित किए थे. इसके अलावा गुरुवार को दो सैंपल अस्पताल की फ्लू ओपीडी व एक उपचाराधीन मरीज का सैंपल लिए थे.

बतातें चलें कि चंबा जिला में कोरोना वायरस की संभावना को पूरी तरह समाप्त करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एहतियाती कदम उठाते हुए जिला के विभिन्न हिस्सों और अस्पताल में उपचाराधीन व स्क्रीनिंग के दौरान सर्दी-जुकाम व बुखार से पीडि़त पाए जाने वाले लोगों के सैंपल लेने की प्रक्रिया आरंभ की है. इसी कड़ी में रोजाना स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऐसे सैंपल एकत्रित कर जांच हेतु टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे जा रहे हैं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश गुलेरी ने बताया कि गुरुवार को रूटीन के तहत जिला के विभिन्न हिस्सों से एकत्रित 32 सैंपल जांच में नेगेटिव पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से सोशल डिस्टेंसिंग ही इससे बचाव का एकमात्र उपाय है. उन्होंने बताया कि चंबा जिला में रोजाना रूटीन वर्किग के तहत सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details