चंबा: कोविड केयर सेंटर सरु में उपचार के लिए रखे गए कोरोना मरीज जश्न मनाते हुए नजर आए, जहां पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण के खतरे से डरी हुई है. ऐसे में सरु में हाल ही में शिफ्ट किए कोरोना मरीज इस बीमारी से जारी जंग को जीतने के लिए खुशी मनाते हुए नजर आए.
इन मरीजों ने कोविड केयर सेंटर में नाच गाना करके लोगों को यह संदेश देने का प्रयास किया है कि कोरोना को डरकर नहीं बल्कि हंसते हुए खुशी से अपनी इम्युनिटी बढ़ाकर हराया जा सकता है. टेंशन व ज्यादा सोच से शरीर की इम्यूनिटी कमजोर होती है, जिससे कोरोना बीमारी को आसानी से हराया नहीं जा सकता.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉक्टर राजेश गुलेरी ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों ने नाच-गाना करके अपना समय बिताया. उन्होंने कहा कि खुश व तनावमुक्त रहने से शरीर की इम्यूनिटी बढ़ती है, जिससे कोरोना से जल्द ठीक हो सकते है.
उन्होंने कहा कि इस कोरोना में लोगों का जोश देखते ही बनता है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अपने आसपास व अन्य लोगों को भी जागरूक करते रहना चाहिए. कोविड केयर सेंटर में मरीज नाच गाना करके खुशी मना रहे है. साथ ही अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा बन रहे है.
कोरोना संक्रमित ये लोग तनावमुक्त रहने के लिए संगीत व नृत्य को अपना साधन बना रहे है, जो प्रेरणादायक है. इन मरीजों ने जिला के अन्य लोगों को भी संदेश दिया है. कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों ने नाच गाना करके अपना समय बिताया, जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने भी उनका हौसला बढ़ाया.
कोरोना मरीजों के नाच-गाने के वीडियो को स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने सोशल मीडिया में शेयर किया, जिससे मीडिया के जरिए जिलाभर में संदेश जाए कि कोरोना महामारी को हराना इतना भी मुश्किल नहीं है. इससे अन्य क्षेत्रों में उपचाराधीन कोरोना मरीजों को नई दिशा मिलेगी. नाच-गाने पर थिरकते हुए युवा व महिलाएं सभी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:कान्हा के स्वागत के लिए तैयारियां पूरी