चंबा: चंबा के एक कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन मरीजों की ओर से शराब और चिकन पार्टी करने का मामला सामने आया है. कोविड केयर सेंटर में परिजनों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक रहती है. ऐसे में सेंटर के अंदर शराब और चिकन पहुंचना व पार्टी करने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद अब प्रशासनिक अधिकारी मामले की जांच करने की बात कह रहे हैं.
बता दें कि जिले के कोविड-19 उपचाराधीन मरीजों की ओर से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूकता संदेश दिए जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कोविड-19 सेंटर में मदिरापान और चिकन की पार्टी करके कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मामले की निष्पक्ष जांच करने की बात कह रहे हैं.
एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि उन्हें एक कोविड केयर सेंटर में शराब और चिकन पार्टी करने की जानकारी मिली है. नोडल ऑफिसर को मामले के जांच के आदेश दिए गए हैं.
सीएमओ चंबा डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि मामले की जांच करने संबंधी नोडल अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं. गुरुवार को वे अपनी रिपोर्ट उन्हें सौंपेगे. उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटर में परिजनों के अलावा अन्य की आवाजाही की मनाही रहती है.