हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोविड केयर सेंटर में हो रही शराब-चिकन पार्टी, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल - कोविड केयर सेंटर में शराब

चंबा के एक कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन मरीजों की ओर से शराब और चिकन पार्टी करने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद अब प्रशासनिक अधिकारी मामले की जांच करने की बात कह रहे हैं. इसकी कुछ तरवीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है.

कोविड केयर सेंटर में चिकन पार्टी
कोविड केयर सेंटर में चिकन पार्टी

By

Published : Aug 19, 2020, 2:49 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 3:02 PM IST

चंबा: चंबा के एक कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन मरीजों की ओर से शराब और चिकन पार्टी करने का मामला सामने आया है. कोविड केयर सेंटर में परिजनों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक रहती है. ऐसे में सेंटर के अंदर शराब और चिकन पहुंचना व पार्टी करने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद अब प्रशासनिक अधिकारी मामले की जांच करने की बात कह रहे हैं.

बता दें कि जिले के कोविड-19 उपचाराधीन मरीजों की ओर से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूकता संदेश दिए जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कोविड-19 सेंटर में मदिरापान और चिकन की पार्टी करके कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मामले की निष्पक्ष जांच करने की बात कह रहे हैं.

एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि उन्हें एक कोविड केयर सेंटर में शराब और चिकन पार्टी करने की जानकारी मिली है. नोडल ऑफिसर को मामले के जांच के आदेश दिए गए हैं.
सीएमओ चंबा डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि मामले की जांच करने संबंधी नोडल अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं. गुरुवार को वे अपनी रिपोर्ट उन्हें सौंपेगे. उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटर में परिजनों के अलावा अन्य की आवाजाही की मनाही रहती है.

कोरोना महामारी ने सभी की परेशानियां बढ़ा कर रख दी है. वहीं, जिला चंबा में भी अब तक 295 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से वर्तमान में 98 लोग संक्रमित हैं और 198 लोग अपना उपचार करवा स्वस्थ हो चुके हैं. ऐसे में एक कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन मरीज शराब के जाम छलका रहे हैं और चिकन परोस रहे हैं. इसकी कुछ तरवीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है.

जिला प्रशासन की ओर से एसडीम चंबा ने तुरंत मामले की जांच संबंधी निर्देश सीएमओ चंबा को जारी किए हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली इन तस्वीरों ने जिला प्रशासन को एक बार फिर लोगों के सवालों के घेरे में खड़ा किया है

पढ़ें:बिलासपुर में कोरोना पॉजिटिव हो सकेंगे होम आइसोलेट

Last Updated : Aug 19, 2020, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details