हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मणिमहेश यात्रा पर कोरोना का साया, सीमित रस्मों के साथ होगा राधा अष्टमी पर शाही स्नान - Meeting on Manimahesh Yatra

मणिमहेश यात्रा के दौरान राधाअष्टमी पर डल झील में होने वाली शाही स्नान को लेकर एसडीएम भरमौर ने अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान कहा गया कि कोरोना संकट के कारण शाही स्नान सीमित रस्म अदायगी के साथ किया जाएगा.

मणिमहेश यात्रा पर कोरोना का असर
Corona impact on Manimahesh Yatra

By

Published : Aug 22, 2020, 5:15 PM IST

चंबा:उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा पर राधा अष्टमी को डल झील में होने वाले शाही स्नान में व्यवस्थाओं को लेकर उपमंडलीय प्रशासन ने बैठक की. बैठक की अध्यक्षता मणिमहेश न्यास के अध्यक्ष एवं एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने की. इस दौरान शाही स्नान के दौरान खाने-पीने, रहने, चिकित्सा और रेस्कयू संबंधी प्रबंधों को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए.

एडीएम ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते इस बार शाही स्नान केवल धार्मिक-रीति-रिवाजों और सीमित रस्मों की अदायगी के साथ किया जाएगा. जनमानस यात्रा पर नहीं जा सकेगा. डल झील पर इस बार सीमित रूप से शिव चेलों के साथ डल तोड़ने (शाही स्नान ) की रस्म की अदायगी के साथ पूजा अर्चना होगी. किसी भी प्रकार का धार्मिक अनुष्ठान नवाला इत्यादि आयोजित करने की अनुमति नहीं होगी. एडीएम भरमौर ने बताया कि चंबा से दशनामी अखाड़ा की देव छड़ी के 11 मुख्य कारदारों और शिव चेलों को अनुमति चंबा प्रशासन ने राधा अष्टमी के शाही स्नान के लिए प्रदान की है.

26 तक रहने की व्यवस्था

कार्तिक स्वामी कुगति के 4 चेले, हड़सर के चार पुजारियों और ग्राम पंचायत सचूईं के 12 शिव चेलों, चार वाद्य यंत्रियों को डल झील पर जाने की अनुमति दी गई. धनछो और डल झील पर पर्वतारोहण संस्थान भरमौर के लगाए गए टैंटों में इनके रहने की व्यवस्था 26 अगस्त तक रहेगी. अन्य किसी भी प्रकार के व्यावसायिक गतिविधि प्रतिबंधित रहेगी. धनछो और डल झील पर भोजन की व्यवस्था पर्वतारोहण संस्थान भरमौर की ओर से रहेगी. सादा भोजन तीन टाइम 160 रुपए की दर पर उपलब्ध रहेगा. लंगर और अन्य सुविधा इस बार प्रतिबंधित होने के चलते पर्वतारोहण संस्थान ही निर्धारित दर पर भोजन व्यवस्था करेगा.

सोशल डिस्टेंसिंग रहेगी आवश्यक

यात्रा के दौरान शारीरिक दूरी और मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा. पुलिस विभाग के जवान कानून व्यवस्था, संचार सुविधा के साथ बिजली-पानी की व्यवस्था का भी समुचित प्रबंध के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, नायब तहसीलदार , सेक्टर मजिस्ट्रेट और रेस्क्यू टीम सहित अन्य सावधानियों के लिए टीमें तैनात रहेंगी. बैठक में तहसीलदार भरमौर ज्ञानचंद, खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर डॉक्टर अंकित शर्मा, थाना प्रभारी नितिन चौहान, शशि पाल प्रभारी पर्वतारोहण संस्थान भरमौर, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अभिषेक शर्मा और अन्य विभाग के कार्यालय प्रतिनिधि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details