हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महेंद्र सिंह से मिलने आए ठेकेदारों के हाथ लगी निराशा, मंत्री बोले- आपके लिए कानून बदल दूं - चंबा ठेकेदार संघ ने महेंद्र सिंह ठाकुर से मुलाकात की

ठेकेदार संघ का एक प्रतिनिधिमंडल संघ ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर से मुलाकात की. इस दौरान मंत्री ने ठेकेदारों ने मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर पर आरोप लगाते हुए कह कि मंत्री ने उन्हें कहा कि ठेकेदार सरकार नहीं चलाते. ठेकेदार अब मंत्री की इस बात से खफा हैं.

contractors union of chamba accused IPH minister mahender singh
महेंद्र सिंह से मिलने आए ठेकेदारों के हाथ लगी निराशा

By

Published : Jan 5, 2020, 11:27 PM IST

चंबाः ठेकेदार संघ का एक प्रतिनिधिमंडल संघ ने रविवार को अपनी मांगों को लेकर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर से मुलाकात की. इस मुलाकात में ठेकेदारों को निराशा ही हाथ लगी.

ठेकेदारों ने मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर पर आरोप लगाते हुए कह कि मंत्री ने उन्हें कहा कि ठेकेदार सरकार नहीं चलाते. ठेकेदार अब मंत्री की इस बात से खफा हैं. ठेकेदारों ने कहा है कि जब तक हमारी जीएसटी रॉयल्टी व सीमेंट के मुद्दे हल नहीं होते तब तक कोई भी ठेकेदार डलहौजी डिवीजन में टेंडर नहीं डालेगा.

वीडियो रिपोर्ट.

साथ ही ठेकेदारों ने चेतावनी देते हुए कहा कि 8 जनवरी को होने वाली टेंडर प्रक्रिया में कोई भी ठेकेदार हिस्सा नहीं लेगा और कोई बाहर का ठेकेदार टेंडर डालेगा तो उसे भी रोका जाएगा. इसके अलावा संघ की मांग है कि पांच लाख तक की लागत के ऊपर टेंडर ऑफलाइन भरे जाने चाहिए.

इस बारे में ठेकेदार मंत्री से मिलने आए थे जिन्हें निराशा ही हाथ लगी. मंत्री ने ठेकेदारों की मांगों को मानने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि प्रदेश के अन्य ठेकेदारों की तरह भटियात और डलहौजी के ठेकेदारों को भी रॉयल्टी देनी होगी उनके लिए कानून नहीं बदला जाएगा. मंत्री के इस बयान से ठेकेदार संघ काफी नाराज नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details