चंबाः ठेकेदार संघ का एक प्रतिनिधिमंडल संघ ने रविवार को अपनी मांगों को लेकर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर से मुलाकात की. इस मुलाकात में ठेकेदारों को निराशा ही हाथ लगी.
ठेकेदारों ने मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर पर आरोप लगाते हुए कह कि मंत्री ने उन्हें कहा कि ठेकेदार सरकार नहीं चलाते. ठेकेदार अब मंत्री की इस बात से खफा हैं. ठेकेदारों ने कहा है कि जब तक हमारी जीएसटी रॉयल्टी व सीमेंट के मुद्दे हल नहीं होते तब तक कोई भी ठेकेदार डलहौजी डिवीजन में टेंडर नहीं डालेगा.
साथ ही ठेकेदारों ने चेतावनी देते हुए कहा कि 8 जनवरी को होने वाली टेंडर प्रक्रिया में कोई भी ठेकेदार हिस्सा नहीं लेगा और कोई बाहर का ठेकेदार टेंडर डालेगा तो उसे भी रोका जाएगा. इसके अलावा संघ की मांग है कि पांच लाख तक की लागत के ऊपर टेंडर ऑफलाइन भरे जाने चाहिए.
इस बारे में ठेकेदार मंत्री से मिलने आए थे जिन्हें निराशा ही हाथ लगी. मंत्री ने ठेकेदारों की मांगों को मानने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि प्रदेश के अन्य ठेकेदारों की तरह भटियात और डलहौजी के ठेकेदारों को भी रॉयल्टी देनी होगी उनके लिए कानून नहीं बदला जाएगा. मंत्री के इस बयान से ठेकेदार संघ काफी नाराज नजर आ रहा है.