हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सलूणी में लोक निर्माण विभाग ने शुरू किया तीन पुलों का काम, प्रवासी मजदूरों को मिला काम - चंबा में फिर शुरू हुआ पुलों का निर्माण

सलूणी उपमंडल में लोक निर्माण विभाग ने जिला प्रशासन की अनुमति के बाद निर्माण कार्यों को शुरू कर दिया है. तीन पुलों का काम किया जा रहा जिनमे प्रवासी मजदूरों को भी काम दिया गया है.

Construction of bridges resumed in Saluni after lockdown
प्रवासी मजदूरों को मिला काम

By

Published : May 19, 2020, 4:53 PM IST

Updated : May 19, 2020, 9:03 PM IST

चंबा : सलूणी उपमंडल में लॉकडाउन के दौरान बंद हुए कामों को लोक निर्माण विभाग ने जिला प्रशासन की अनुमति के बाद फिर से शुरू कर दिया है. इलाके में कई पुलों और सड़कों के कार्य अधर में लटके हुए थे. काम शुरू होने के बाद प्रवासी मजदूरों सहित स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर विभाग ने मुहैया कराए.

कर्फ्यू में छूट के बाद विभागीय कार्य को अमलीजामा पहनाने में जुट गया है. सलूणी के सलांद्री नाला, डनूड नाला और सुंडला के करीब तीन महत्पूर्ण पुलों का कार्य किया जा रहा है. इन पुलों की राशि 10 करोड़ से अधिक बताई जा रही है. इन पुलों के निर्मान से जहां एक तरफ लोगों को बरसात के मौसम में दो चार नहीं होना पड़ेगा. वहीं,तीनों पुल ऐसे स्थानों पर बन रहे हैं जहां बरसात के मौसम में थोड़ी सी बारिश होने पर नाला आने के बाद मार्ग बंद हो जाते थे, जिसके चलते लोगों को इनके खुलने के लिए इंतजार करना पड़ता था.

वीडियो

एसडीओ शैलेश राणा ने बताया प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद कई बड़े कार्य शुरू किए गए, जिन्हें हम जल्द निपटाने का काम कर रहे हैं. विभाग लगातार निरंतर कार्य कर रहा है. इन कार्यों के शुरू होने से जहां एक तरफ प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिला वहीं,जो काम बंद हो गए थे उनमे फिर तेजी आई. पिछले डेढ़ महीने से लॉकडाउन के बाद कई ऐसे महत्वपूर्ण का थे जो रुक गए थे, लेकिन जैसे ही प्रशासन की अनुमति मिली दोबारा कामकाज शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें:कोविड-19: सिरमौर में ब्लॉक स्तर पर सैंपलिंग की तैयारी में प्रशासन, 4 जगह लिए जाएंगे सैंपल

Last Updated : May 19, 2020, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details