चंबा : सलूणी उपमंडल में लॉकडाउन के दौरान बंद हुए कामों को लोक निर्माण विभाग ने जिला प्रशासन की अनुमति के बाद फिर से शुरू कर दिया है. इलाके में कई पुलों और सड़कों के कार्य अधर में लटके हुए थे. काम शुरू होने के बाद प्रवासी मजदूरों सहित स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर विभाग ने मुहैया कराए.
कर्फ्यू में छूट के बाद विभागीय कार्य को अमलीजामा पहनाने में जुट गया है. सलूणी के सलांद्री नाला, डनूड नाला और सुंडला के करीब तीन महत्पूर्ण पुलों का कार्य किया जा रहा है. इन पुलों की राशि 10 करोड़ से अधिक बताई जा रही है. इन पुलों के निर्मान से जहां एक तरफ लोगों को बरसात के मौसम में दो चार नहीं होना पड़ेगा. वहीं,तीनों पुल ऐसे स्थानों पर बन रहे हैं जहां बरसात के मौसम में थोड़ी सी बारिश होने पर नाला आने के बाद मार्ग बंद हो जाते थे, जिसके चलते लोगों को इनके खुलने के लिए इंतजार करना पड़ता था.