हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भरमौर में कांग्रेस का प्रदर्शन, स्थानीय युवाओं को रोजगार न देने का आरोप - रोजगार

लाहल में कांग्रेस ने सब स्टेशन के निर्माण में लगी कंपनी पर स्थानीय युवाओं को रोजगार न देने का आरोप लगाया है. इस पर कांग्रेस ने कंपनी ने पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी की अगुवाई में प्रदर्शन किया.

bharmour

By

Published : Aug 15, 2019, 11:49 AM IST

चंबा: जिला चंबा के भरमौर के लाहल में बुधवार को निर्माणाधीन सब स्टेशन के काम में स्थानीय युवाओं को रोजगार न देने पर कांग्रेस कमेटी ने कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया. यह धरना प्रदर्शन पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी की अगुवाई में किया गया. इस दौरान कांग्रेस ने कहा कि अगर उनकी मांगों पर 16 अगस्त तक ध्यान नहीं दिया गया तो निर्माण कार्य बंद करवा दिया जाएगा.

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भरमौर का आरोप है कि कंपनी ने निर्माण के लिए अपनी जमीन देने वाले लोगों को रोजगार मुहैया नहीं करवाया है. साथ ही बार-बार मांग उठाने के बाद भी उन्हें पूरी तरह से अनदेखा किया जा रहा है.

इस दौरान कांग्रेस ने कंपनी के सामने अपनी मांगों को प्रमुखता के साथ रखा है. युवा कांग्रेस भरमौर के अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने बताया कि निर्माण के लिए जिन लोगों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है, वहां के युवाओं को रोजगार से वंचित रखा जा रहा है. जबकि कंपनी बाहरी ठेकेदार और लेबरों के अलावा गाड़ी आदि को किराए पर ले रही है. उन्होंने कहा कि कंपनी ने पंचायत में सीएसआर के तहत कोई भी काम नहीं किया है.

वहीं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भरमौर के अध्यक्ष भजन लाल का कहना है कि अगर कंपनी 16 अगस्त तक उनकी मांगों पर गौर नहीं करती है तो यहां पर निर्माण कार्य को बंद करवा दिया जाएगा. इसके लिए कंपनी जिम्मेदार होगी.

ये भी पढ़ें: तीसा के दियोलोई में पिकअप गहरी खाई में गिरी, जख्मी लोग अस्पताल रेफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details