चंबा: कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व में दो बार से चुराह विधान सभा के विधायक सुरिंदर कुमार भारद्वाज ने पत्रकारवार्ता के दौरान भाजपा और स्थानीय विधायक पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने जयराम सरकार पर कई आरोप लगाए.
उन्होंने कहा की चुराह क्षेत्र में जितना भी विकास हुआ है वो कांग्रेस की देन है, लेकिन भाजपा के विधायक कांग्रेस के विकास को अपना बता रहे हैं. चुराह में चार सालों में डबल इंजन की सरकार ने नया कुछ नहीं किया है. पुराने कार्यों को अपना बताकर वाहवाही लूटना चाहती है.
'पुराने कामों के उद्घाटन कर रही भाजपा'
सुरिंदर कुमार भारद्वाज ने कहा कि चुराह में ना नए स्कूल, सड़कें और न शिक्षण संस्थान खुले हैं. जो नागरिक अस्पताल 6 दशक पहले बना है उसकी एक्सरे मशीन का उद्घाटन कर रहे हैं, जबकि उसका उद्घाटन 6 दशक पहले हो चुका है. सड़कों पुलों के काम ना के बराबर है. एक पुल का काम चल रहा है उस पुल का शिलन्यास पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया है, जबकी मनरेगा के तहत बन रही सड़कों पर विधायक अपनी नाम पटि्टका लगवा रहे हैं.
सुरिंदर कुमार ने कहा कि क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कांग्रेस पार्टी ने करवाया है. चार सालों में सिर्फ लोगों को बेबकूफ बनाया गया है.
ये भी पढ़ें:हमीरपुर: डिग्री कॉलेज चकमोह के लेक्चरर की कोरोना से मौत, जिला में अबतक 59 लोगों की गई जान