हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चुराह में कांग्रेस ने लोगों को बांटे मास्क-सैनिटाइजर, पूर्व विधायक बोले- हाईकमान से जनता की मदद के आदेश

पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार भारद्वाज ने आज चुराह के अलग-अलग इलाकों में लोगों को मास्क और सैनिटाइजर बांटने का काम किया. र्व विधायक सुरेंद्र कुमार भारद्वाज का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने निर्देश दिए हैं कि हर विधानसभा क्षेत्र में लोगों की मदद के लिए कार्य किया जाना है. इसी के चलते हम हर पंचायत में मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. लोगों की सहायता कैसे करनी है, इसको लेकर युवाओं की भी टीम बनाई गई है. लोगों को मास्क, हैंड सैनिटाइजर सहित अन्य सामान भी उपलब्ध करवाया जा रहा है.

Photo
फोटो

By

Published : May 29, 2021, 8:00 PM IST

चंबा:कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष और चुराह विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार भारद्वाज ने आज चुराह के अलग-अलग इलाकों में लोगों को मास्क और सैनिटाइजर बांटने का काम किया. उन्होंने कहा है कि पार्टी हाईकमान ने तय किया है कि कांग्रेस पार्टी भी इस महामारी के दौर में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में लोगों की सहायता करेगी. इसी के चलते इस आज लोगों को मास्क और सैनिटाइजर बांटे गए.

महामारी में लोगों की मदद कर रही कांग्रेस

पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार भारद्वाज ने बताया है कि पार्टी ने लोगों की मदद के आदेश दिए हैं. इन्हीं आदेशों की पालना करते हुए चुराह विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों में यह कार्य किया जा रहा है. इसके लिए टीमें गठित की गई हैं. वह अपना कार्य कर रही हैं. हालांकि हम लोग इस महामारी के दौर में लोगों को जागरूक करने का काम भी कर रहे हैं. पार्टी हाईकमान ने कहा है कि हर व्यक्ति तक सहायता पहुंचानी है.

वीडियो.

हर विधानसभा क्षेत्र में किया जा रहा है काम

पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार भारद्वाज का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने निर्देश दिए हैं कि हर विधानसभा क्षेत्र में लोगों की मदद के लिए कार्य किया जाना है. इसी के चलते हम हर पंचायत में मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. लोगों की सहायता कैसे करनी है, इसको लेकर युवाओं की भी टीम बनाई गई है. लोगों को मास्क, हैंड सैनिटाइजर सहित अन्य सामान भी उपलब्ध करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:त्रिलोक जम्वाल का कांग्रेस पर पलटवार, कहा: घटिया राजनीति छोड़ करें जनसेवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details