हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र में सरकार बनने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी, चंबा में बांटा हलवा - चंबा में कांग्रेस ने बांटा हलवा

चंबा मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की सरकार बनने पर हलवा बांट कर अपनी खुशी जाहिर की.

government in Maharashtra
महाराष्ट्र में सरकार बनने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी

By

Published : Nov 30, 2019, 11:12 AM IST

चंबा:महाराष्ट्र में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की सरकार बनने पर चंबा मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हलवा बांट कर अपनी खुशी जाहिर की. इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने महाराष्ट्र में कांग्रेस के सहयोग से सरकार बनाए जाने पर अपनी सहमति जताई है.

महाराष्ट्र में सरकार बनने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी.

इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार से आम नागरिक व उनके सहयोगी दलों का मोहभंग हो रहा है, जिसका उदाहरण महाराष्ट्र में देखने को मिला. उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब कांग्रेस पूर्ण बहुमत से प्रदेश और अन्य सभी राजनीतिक दलों के साथ मिलकर एक बार फिर से सत्ता में वापसी करेगी.

ये भी पढ़ें:गुटबाजी को बढ़ावा देने वालों को कांग्रेस दिखाएगी बाहर का रास्ता, नहीं मिलेगी कार्यकारिणी में जगह

ABOUT THE AUTHOR

...view details