चंबा:हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और विधायिका आशा कुमारी ने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला है. आशा कुमारी ने कहा कि आज पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं और सरकार खामोश बैठी है. देश की जनता अब चुप रहने वाली नहीं है.
भाजपा का सूपड़ा साफ करेगी जनता
आशा कुमारी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि किसान पिछले 2 महीनों से लगातार अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. सरकार को हम दो हमारे दो की पॉलिसी महंगी पड़ने वाली है. उन्होंने कहा कि पंजाब में ट्रेलर दिखा दिया है. फिल्म अभी बाकी है. जिस तरह से भाजपा का पंजाब से सूपड़ा साफ हुआ है. उसी तरह से 2022 के विधानसभा चुनावों में भी जनता. भाजपा का सूपड़ा साफ करेगी.
जयराम सरकार पर बोला हमला
हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने जिस तरह से अपनी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. वह किसी से छिपा नहीं है. शांता कुमार एक स्पष्ट वादी नेता हैं और उन्होंने जो कहा है वह सच है, लेकिन उनकी बात भी इनकी पार्टी नहीं सुन रही है. अगर सुनती है तो बड़े-बड़े दो कारोबारी नाराज हो जाते हैं.