हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आज किसानों की सुनने वाला कोई नहीं, जनता सरकार को देगी करारा जवाब: आशा कुमारी - पूर्व मुख्यमंत्री

कांग्रेस विधायक ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है. आशा कुमारी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि किसान पिछले 2 महीनों से लगातार अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. सरकार को हम दो हमारे दो की पॉलिसी महंगी पड़ने वाली है. उन्होंने कहा कि पंजाब में ट्रेलर दिखा दिया है. फिल्म अभी बाकी है. जिस तरह से भाजपा का पंजाब से सूपड़ा साफ हुआ है. उसी तरह से 2022 के विधानसभा चुनावों में भी जनता. भाजपा का सूपड़ा साफ करेगी.

Asha Kumari press conference
Asha Kumari press conference

By

Published : Feb 19, 2021, 6:10 PM IST

चंबा:हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और विधायिका आशा कुमारी ने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला है. आशा कुमारी ने कहा कि आज पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं और सरकार खामोश बैठी है. देश की जनता अब चुप रहने वाली नहीं है.

भाजपा का सूपड़ा साफ करेगी जनता

आशा कुमारी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि किसान पिछले 2 महीनों से लगातार अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. सरकार को हम दो हमारे दो की पॉलिसी महंगी पड़ने वाली है. उन्होंने कहा कि पंजाब में ट्रेलर दिखा दिया है. फिल्म अभी बाकी है. जिस तरह से भाजपा का पंजाब से सूपड़ा साफ हुआ है. उसी तरह से 2022 के विधानसभा चुनावों में भी जनता. भाजपा का सूपड़ा साफ करेगी.

वीडियो.

जयराम सरकार पर बोला हमला

हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने जिस तरह से अपनी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. वह किसी से छिपा नहीं है. शांता कुमार एक स्पष्ट वादी नेता हैं और उन्होंने जो कहा है वह सच है, लेकिन उनकी बात भी इनकी पार्टी नहीं सुन रही है. अगर सुनती है तो बड़े-बड़े दो कारोबारी नाराज हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें: चमोली हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन में पांवटा SDM भी शामिल, जारी किया वीडियो

प्रदेश के मुख्यमंत्री कर रहे अहंकार की राजनीति

प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 2022 को लेकर ग्राम सभा से विधानसभा तक का नारा दिया है. इसे अहंकार की राजनीति कहते हैं. 2022 में हिमाचल प्रदेश में राजा वीरभद्र सिंह की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में आएगी और प्रदेश के लोगों की समस्याओं का समाधान करेगी.

2022 में जनता देगी जवाब

उन्होंने कहा कि अभी तो पंजाब में भाजपा को किसानों ने आइना दिखाया है. 2022 में जिस राज्य में चुनाव होंगे, वहां पूरी फिल्म किसान दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने जहां केंद्र की मोदी सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा किया है. इससे साफ होता है कि भाजपा के राज में कितना करप्शन और भ्रष्टाचार हो रहा है. लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं.

ये भी पढ़ें-रहस्य, रोमांच और आश्चर्य की अनोखी दुनिया रामोजी फिल्म सिटी पर्यटकों के लिए खुली

ABOUT THE AUTHOR

...view details