चंबा:प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में हुआ कथित घोटाला जयराम सरकार के गले की फांस बनता जा रहा है. विपक्ष लगातार जयराम सरकार पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घेरने में लगा हुआ. हिमाचल कांग्रेस एक स्वर में हर जिले से स्वास्थ्य विभाग कथित घोटाले की हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जांच की मांग उठा रहे हैं. चंबा जिला के हरदासपुरा में गुरुवार को पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जयराम सरकार पर जमकर हमला बोला.
कोरोना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं हैं चिंतित
ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि कोरोना महामारी के इस कठिन समय में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोविड-19 को लेकर चिंतित नहीं दिख रहे हैं. जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण ये है कि प्रदेश में लोग कोरोना से परेशान है तो वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पीपीई किट सहित कोविड-19 संबंधी उपकरणों की खरीफ-फरोख्त में घोटाले करने में लगे हुए हैं. हैरानी इस बात की है कि अभी तक न तो मुख्यमंत्री जयराम अपने स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभाग अपने मंत्रियों को सौंपे हैं और न ही उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा ही दिया है.
स्वास्थ्य विभाग घोटाले का सच जल्द आएगा सामने: भरमौरी
पूर्व वन मंत्री भरमौरी ने कहा कि उपकरण घोटाले में स्वास्थ्य विभाग के निदेशक व सरकार के चुनिंदा मंत्रियों की संलिप्तता भी जल्द ही सामने आएगी. ठाकुर सिंह भरमौरी ने मुख्यमंत्री जयराम पर तंज कसते हुए कहा कि कोरोना के लिए जरूरी मास्क, सेनिटाइजर, पीपीई किट व अन्य उपकरणों की खरीद-फरोख्त में घोटाले करने वाले मुख्यमंत्री के चहेतों के ऑडियो सामने आए हैं.