चंबा: पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार दोपहर हुए सड़क हादसे में घायल हुए युवकों का मेडीकल कॉलेज चंबा पहुंचकर कुशलक्षेम जाना. इस दौरान उन्होंने घायलों की हर संभव सहायता करने की बात कही और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की.
वहीं, पूर्व मंत्री भरमौरी ने हादसे में काल का ग्रास बने पांच युवकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना भी व्यक्त की. भरमौरी ने मेडीकल कॉलेज चंबा में तैनात स्टाफ से भी घायलों के उपचार संबंधी फीडबैक ली. सरकार को भी घायलों एवं मृतकों के परिजनों की सहायता करने को कहा है.
भरमौरी ने कहा कि चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है कि रोजाना मार्ग पर सड़क हादसे हो रहे हैं. अब तक कई घरों के चिराग बुझ चुके हैं और कई व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके सरकार एवं संबंधित विभाग की चिरनिद्रा भंग नहीं हुई है.