चंबा: हिमाचल प्रदेश के पूर्व वन एवं मतस्य मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. साथ ही उनकी पत्नी और एक रिश्तेदार की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इनके अलावा जल शक्ति विभाग भरमौर स्थित उपमंडल कार्यालय में तैनात महिला कर्मी भी कोरोना संक्रमित पाई गई है. लिहाजा सभी संक्रमितों को विभाग ने होम आइसोलेट कर दिया है. साथ ही इनके प्राथमिक संपर्कों की तलाश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार गत दिनों पूर्व वन एवं मतस्य मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी समेत उनकी पत्नी और अन्य के सैंपल एकत्रित कर कोविड-19 की जांच की. जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को आई. जिसके तहत ठाकुर सिंह भरमौरी, उनकी पत्नी और एक अन्य व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने तीनों को होम आइसोलेट कर दिया है.