चंबाः पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार भारद्वाज ने चुराह विधानसभा क्षेत्र के विधायक व विस उपाध्यक्ष हंसराज पर निशाना साधा है. सुरेंद्र कुमार भारद्वाज ने कहा कि चंबा में हाल ही में हुई बर्फबारी और बारिश की वजह से सड़कों की हालत बहुत दयनीय हो गई है. बर्फबारी की वजह से बंद हुई सड़कों को बहाल करने में तीन से चार दिन का समय लग रहा है.
विस उपाध्यक्ष पर कांग्रेस नेता ने बोला हमला, परिवार को फायदा पहुंचाने का लगाया आरोप
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार भारद्वाज ने विस उपाध्यक्ष हंसराज पर निशाना साधा. परिवार व रिश्तोदारों को फायदा देने के लगाए आरोप.
चुराह विधानसभा क्षेत्र में न लाइट है और न सड़कों की हालत ठीक है. फिर भी जयराम सरकार वाहवाही लूट रही है. स्थानीय विधायक ने अपने कार्यकाल में कोई विकास कार्य नहीं किया है. विधायक ने अपने कार्यकाल में सिर्फ परिवार और रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाया है.
सुरेंद्र कुमार भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक ने अपने पिता को रिटायरमेंट के कुछ दिनों बाद ही क्लास सी का ठेकेदार बनवा दिया. कुछ दिन पहले जिन लोगों के पास खाने को नहीं होता तो आज वह जेसीबी और ट्रकों के मालिक हो गए हैं. उन्होंने कहा कि यह सब जांच का विषय है और अगर जांच में वह गलत पाए गए तो उन्हें सजा भी हो सकती है.