चंबा:डलहौजी से कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और संचालन समिति की संयोजक आशा कुमारी (Congress leader Asha Kumari) ने पूर्व की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. सोमवार को अपने निवास स्थान जद्रीघाट में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा की कांग्रेस सरकार प्रदेश के लोगों के हित में कई फैसले लेने जा रही है और जो-जो वादे कांग्रेस ने किए हैं, उन्हे पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा की पूर्व की भाजपा सरकार के कुछ नेता बार-बार लोगों को गुमराह कर रहे हैं. वहीं, कुछ संस्थानों को डिनोटिफाई करने को लेकर भाजपा कह रही है की कांग्रेस सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है.
आशा कुमारी ने कहा की बिना बजट और चुनाव के मद्देनजर सैकड़ों संस्थान खोले गए थे. जिनका सरकार रिव्यू कर रही है. जब भी कोई नहीं सरकार सत्ता में आती है, तो वह पिछली सरकार के फैसलों को रिव्यू करती है. कांग्रेस सरकार भी वही कर रही है. बदले की भावना से कोई कार्य नहीं हो रहा है. लेकिन भाजपा की पूर्व सरकार ने चुनाव को देखते हुए साढ़े चार सालों के बाद बिना बजट के कई संस्थान खोल दिए. जिनका रिव्यू किया जा रहा है.(Denotification of Govt instituions in Himachal).