चंबाःवैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए फ्रंट लाइन में काम कर रहे डॉक्टर, पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों को चंबा जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने फूल देकर उनका मान बढ़ाया गया.
जिला कांग्रेस कमेटी चंबा के अध्यक्ष नीरज नैयर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर सहित अन्य कांग्रेसी पदाधिकारियों नरेश राणा व अन्य ने सभी कोरोना योद्धाओं को फूल सेनिटाइजर और मास्क देकर उन का मान बढ़ाया है.
साथ ही उनका मनोबल बढ़ाते हुए इसी तरह से दिन-रात लोगों की सेवाओं के लिए तत्पर रहने का आवाहन किया. चंबा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीरज नया ने कहा कि कोविड-19 संकट में फ्रंटलाइन योद्धा दिन-रात लोगों की सुरक्षा के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना ही मोर्चों पर डटे हुए हैं.