चंबा:विधानसभा चुनाव को लेकर हिमाचल (himachal assembly election 2022) में प्रत्याशियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. भरमौर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर जनक राज ने कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सिंह भरमौरी (Thakur Singh Bharmouri) को सूखा पेड़ बताया है. जनक राज ने कहा है कि लोगों को सूखे पेड़ से कुछ नहीं मिलने वाला है. इस पर 11वां चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सिंह भरमौरी ने भी करारा जवाब दिया है.
भरमौर: BJP प्रत्याशी ने ठाकुर सिंह भरमौरी को बताया सूखा पेड़, कांग्रेस कैंडिडेट ने दिया ये जवाब
भरमौर विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों ने एक-दूसरे के ऊपर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं. बीजेपी प्रत्याशी जनक राज ने कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सिंह भरमौरी को सूखा पेड़ बताया है. इस पर ठाकुर सिंह भरमौरी ने डॉक्टर जनक राज को करारा जवाब दिया है.
भरमौर विधानसभा सीट कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा है कि हमारे परिवार में इस तरह की परंपरा नहीं है, क्योंकि रिश्ते में वह मेरे चाचा लगते हैं. अगर ठाकुर सिंह भरमौरी सूखा पेड़ हैं, तो भाजपा प्रत्याशी के पिताजी क्या है ? और उनके दादाजी क्या है ? आपको बता दें कि ठाकुर सिंह भरमौरी कद्दावर नेताओं में से एक हैं. भरमौर विधानसभा में उनकी अच्छी पकड़ है, क्योंकि राजनीति में उनका लंबा अनुभव है.
पढ़ें-HP Election 2022: हिमाचल में दशकों से परिवर्तन का रिवाज, आंकड़ों में जानें इतिहास
ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि जो व्यक्ति कभी भरमौर विधानसभा क्षेत्र में रहा ही नहीं है. उसके ऊपर जनता विश्वास क्यों करेगी ? उन्होंने कहा है कि जनसैलाब कांग्रेस पार्टी के साथ हैं. हम प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में काबिज होंगे और जनता इसका जवाब भाजपा को जरूर देगी.