हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टल्ली शिक्षक, मेडिकल लीव पर निरीक्षक, दोनों पर बिठाई जांच

स्वास्थ्य मंत्री ने विभागीय अधिकारी को मामले की जांच के आदेश जारी करते सीएमओ चंबा को कर्मचारी का मेडिकल करने के आदेश दिए हैं. वहीं क्षेत्र के एक प्राइमरी स्कूल कज शिक्षक के अक्सर टल्ली रहने का मामला भी ग्रामीण ने जनमंच में उठाया, जिस पर मंत्री ने मौके पर अधिकारी से जबाव तलब कर खूब फटकार भी लगाई.

complaint against teacher in janmanch

By

Published : Jul 7, 2019, 10:36 PM IST

चंबा: जिला चंबा के भरमौर में आयोजित जयराम सरकार के कार्यक्रम में क्षेत्र के एक स्कूल के शिक्षक के टल्ली रहने की शिकायत भी जनमंच में पहुंची. जिस पर शिक्षा विभाग को मामले की जांच के आदेश जारी करने के अलावा औचक निरीक्षण करने को भी कहा गया है.


इसके अलावा जनमंच में पेयजल, सड़क और बिजली की समस्या से जुड़ी अधिकतर शिकायतें मिली है. बहरहाल इन सभी पर आगामी कारवाई करने को कह दिया गया है. क्षेत्र के कुछ हिस्सों में रसोई गैस सिलेंडरों की आपूर्ति ना होने की मिली शिकायत पर कड़ा संज्ञान लिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने खाघ निरीक्षक के खिलाफ जांच के आदेश दिए है. दोषी पाए जाने पर कड़ी कारवाई के आदेश कार्यक्रम के मंच से जारी किए गए हैं.


जानकारी के अनुसार जनमंच में शिकायत पहुंची कि उपभोक्ताओं को समय पर गैस नहीं मिल पा रही है. जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने मौके पर विभाग से वजह पूछी. इस दौरान पता चला कि जिस व्यक्ति के पास संबंधित कार्यभार है, वह मेडिकल लीव पर है, जिस पर स्थानीय विधायक जिया लाल कपूर ने भी सवाल उठाया कि संबंधित व्यक्ति के खिलाफ पहले भी शिकायतें मिली हैं.


स्वास्थ्य मंत्री ने विभागीय अधिकारी को मामले की जांच के आदेश जारी करते सीएमओ चंबा को कर्मचारी का मेडिकल करने के आदेश दिए हैं. वहीं क्षेत्र के एक प्राइमरी स्कूल कज शिक्षक के अक्सर टल्ली रहने का मामला भी ग्रामीण ने जनमंच में उठाया, जिस पर मंत्री ने मौके पर अधिकारी से जबाव तलब कर खूब फटकार भी लगाई.


साथ ही मामले की जांच और औचक निरीक्षण करने के आदेश भी जारी किए हैं. जनमंच में स्वाई रोड़ के निर्माण के दौरान मलबा ग्रामीणों की जमीनों पर फैंकने का मामला ग्रामीणों ने उठाया. जिस पर मंत्री ने लोक निर्माण विभाग को मलबा उठाने और ठेकेदार की पेमेंट न करने के आदेश जारी किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details