चंबा: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं. चंबा जिला के तीसा, सलूणी, पांगी, डलहौजी सहित कई इलाकों में तापमान माइनस चार डिग्री के करीब पहुंच गया है.
जिले में सुबह-शाम पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. सबसे अधिक ठंड जनजातीय क्षेत्र पांगी में पड़ रही है. यहां सुबह व शाम शुष्क ठंड के कारण पेयजल पाइपों व नालों में पानी जमना शुरू हो गया है. साथ ही रास्तों पर भी पानी जमा होने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं.