चंबाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के भटियात प्रवास पर मौसम ने पानी फेर दिया. शिमला में धुंध और खराब मौसम के चलते सीएम का हेलीकॉप्टर शिमला से भटियात के लिए उड़ान नहीं भर पाया. जिस वजह से वे अपने भटियात दौरे पर नहीं पहुंच पाए.
लिहाजा सीएम ने ऑनलाइन ही करोड़ों रुपये की परियोजनाओं के शिलान्यास किए. इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भूमि पूजन और जनसभा को संबोधित किया.
बता दें कि गुरुवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का चंबा जिले के भटियात विधानसभा क्षेत्र का दौरा होना था, लेकिन शिमला में धुंध और खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री चंबा जिला की ओर गुरुवार को रुख नहीं कर पाए.
हालांकि सीएम के भटियात दौरे को लेकर क्षेत्र की जनता में भारी उत्साह देखा गया और जनसभा में काफी संख्या में लोग समय पर पहुंच गए थे. इस दौरान काफी समय तक सीएम के आने का इंतजार होता रहा.
विस उपाध्यक्ष ने किया विभिन्न परियोजनाओं का उद्धघाटन को शिलान्यास. इस बीच जनसभा में सीएम के ना आने का ऐलान हो गया और बताया गया कि सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे. लिहाजा भारी तादाद में पहुंची जनता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही सीएम का संबोधन सुना.
पढ़ेंः 2 अक्बटूबर से प्रदेश की महिलाओं को मिलेंगे 3 नए कोर्ट, मुख्य न्यायाधीश ने एडीआर केन्द्र का किया उद्घाटन
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता राज्य का समान व संतुलित विकास सुनिश्चित करना है और उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जो कुछ कारणों से अब तक उपेक्षित रहे हैं. उन्होंने कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र के विकास को भी सरकार विशेष बल दे रही है.
जयराम ठाकुर ने संसदीय चुनावों में भाजपा उम्मीदवार को भारी समर्थन से विजयी बनाने के लिए भटियात विधानसभा क्षेत्र के लोगों का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक बिक्रम सिंह जरयाल हमेशा क्षेत्र की समस्याओं और विभिन्न विकासात्मक मांगों को लेकर उनके पास आते हैं, जो अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के कल्याण के लिए उनका लगाव दर्शाता है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम का संबोधन सुनती जनता. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि भटियात में सीजीएम कोर्ट के अलावा भट्टियात की दूसरी मांगों को जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा. उन्होंने विधायक बिक्रम जरयाल को भट्टियात की मांगों को लेकर शिमला में मिलने का न्यौता दिया. उन्होंने कहा कि जब भी समय मिला वो भट्टियात का दौरा करेंगे. ठाकुर ने भारी संख्या में चुवाड़ी चौगान में जुटे भट्टियात के लोगों का पहुंचने के लिये आभार जताया.
आधारशिला और उद्दघाटन
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भटियात विधानसभा क्षेत्र के चुवाड़ी में 70.85 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भूमि पूजन कर इस क्षेत्र की जनता को समर्पित किया. मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चुवाड़ी से गरौता में 5.34 करोड रुपये की लागत से बनने वाले आईटीआई भवन और 19.19 करोड रुपये की लागत से नगर पंचायत चैरी में निर्मित होने वाली मल निकासी प्रणाली की आधारशिला रखी.
उन्होंने 2.36 करोड़ रुपये की लागत से धरटा मोड से नलोह तक बनाई जाने वाली सम्पर्क मार्ग के द्वितीय चरण, 5.07 करोड़ रुपये की लागत से ड्रामनल्ला से रजैन सड़क को स्तरोन्नत, 30.46 करोड़ रुपये की लागत से पटका से डलहौजी सड़क के उन्नयन, 3.33 करोड़ रुपये की लागत से मंडरिहर से फगोट सड़क के द्वितीय चरण के निर्माण और 3.77 करोड़ की लागत से बनने वाली गरनोटा-भोंट सड़क का भूमि पूजन भी किया.
पढ़ेंः स्कूल बैग पर सीएम और पीएम के फोटो पर बवाल, राजेंद्र राणा ने प्रदेश सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल