हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पांगी में लिया व्यवस्थाओं का जायजा, बैठक कर दिए दिशा निर्देश

भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली पांगी घाटी स्थित सिविल अस्पताल का सीएमओ चंबा ने दौरा किया. शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉ. राजेश गुलेरी ने स्वास्थ्य खंड किलाड़ पागी का दौरा किया. बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉक्टर राजेश गुलेरी ने कहा कि COVID-19 के चलते लोगों को अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए.

CMO Chamba Dr. Rajesh Guleri
भरमौर विधानसभा

By

Published : Jun 26, 2020, 10:29 PM IST

चंबा:जिला के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली पांगी घाटी स्थित सिविल अस्पताल का सीएमओ चंबा ने दौरा किया. वहीं, सीएमओ ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक भी की. साथ ही विभाग के तहत चल रही योजनाओं की समीक्षा भी की. इसके अलावा उन्होंने कोविड-19 को लेकर घाटी में व्यापक स्तर पर लोगों को जागरूक करने का भी आहवाहन किया.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉ. राजेश गुलेरी ने स्वास्थ्य खंड किलाड़ पांगी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सिविल अस्पताल किलाड़ का निरीक्षण किया और वहां खंड चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारियों और स्टाफ के साथ बैठक की.

वीडियो.

बैठक में जनजातीय क्षेत्र पांगी में लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के मुद्दे पर चर्चा की. बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉक्टर राजेश गुलेरी ने कहा कि कोविड-19 के चलते लोगों को अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य विभाग की हर कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हो, इस के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता को जागरूक करते रहे ताकि लोग इन स्वास्थ्य विभाग की कल्याणकारी योजनाओं लाभ उठा सकें.

चंबा डॉ. राजेश गुलेरी ने चिकित्सा अधिकारीयों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि जनजातीय क्षेत्र में किसी भी तरह की दवाईयों का अभाव नहीं होना चाहिए. इसके लिए सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर दवाइयों की उपलब्धता हो इस का विशेष ध्यान रखा जाए. उन्होंने किलाड़ में चल रहे टेली मेडिसन सुविधाओं का भी जायजा लिया और स्वास्थ्यकर्मियों को उन के बेहतरीन काम की सराहना की.

उन्होंने सिविल अस्पताल भरमौर और किलाड़ में विधायक निधि से जनरेटर की सुविधा उपलब्ध करवाने पर विधायक जिया लाल का आभार भी प्रकट किया. उन्होंने कहा कि जेनरेटर की व्यवस्था होने से दोनों अस्पतालों में अब बिजली की समस्या से निजात मिलेगी. इस दौरे में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गुरमीत कटोच भी साथ रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details