हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा: CM ने लिया अमित शाह की रैली की तैयारियों का जायजा, पंडित सुखराम को लेकर कही बड़ी बात - पंडित सुखराम

रैली की तैयारियां का जायजा लेने के लिए आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी चंबा मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने रैली स्थल पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए.

सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : May 11, 2019, 8:17 PM IST

चंबाः प्रदेश में 19 मई को वोटिंग होनी है और मतदताओं को रिझाने के लिए दोनों बड़े राजनीतिक दलों के नेता स्टार प्रचारकों की रैलियां करवा रही हैं. 12 मई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमाचल में 3 जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं, जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं.


चंबा मुख्यालय में भी एक रैली का आयोजन किया जाना है, जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंबा कांगड़ा लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर के लिए वोट की अपील करेंगे. रैली की तैयारियां का जायजा लेने के लिए आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी चंबा मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने रैली स्थल पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए.

वीडियो


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि शुक्रवार को मंडी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक रैली हुई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोगों में इन चुनावों में उत्साह दिख रहा है उससे लगता है कि 2014 की तरह इस बार भी हिमाचल प्रदेश में चारों सीटों पर भाजपा एक बार फिर से जीत हासिल करेगी.


सुखराम पर बोलते हुए मुख़्यमंत्री ने कहा की अब उनका समय हो चुका है. उन्होंने कहा कि अगर उनका रोना देश के लिए होता तब उनकी भावनाओं की लोग भी कदर करते. उन्होंने कहा की हर बात के लिए परिवार के लिए रोना मजाक का विषय बना हुआ है. जब उनसे चंबा जिला के लिए मंत्री पद की बात की गई तो उन्होंने कहा कि अगर चंबा का रिकॉर्ड अच्छा हुआ तो इसके बारे में भी सोचा जाएगा.

पढ़ें- ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष का भाजपा पर आरोप, वीरभद्र के नाम से BJP कर रही झूठा प्रचार

ABOUT THE AUTHOR

...view details