हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा बस हादसे पर CM जयराम ने किया शोक व्यक्त, जिला प्रशासन को आदेश किए जारी - बस हादसा

चंबा जिले में एक निजी खाई में गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई है. सीएम जयराम ठाकुर ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है और जिला प्रशासन को हर संभव मदद जल्द उपलब्ध करने के आदेश जारी किए हैं.

डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 27, 2019, 10:47 PM IST

चंबा: हिमाचल के चंबा जिले में एक निजी खाई में गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई है. अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सीएम जयराम ठाकुर ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है और जिला प्रशासन को हर संभव मदद जल्द उपलब्ध करने के आदेश जारी किए हैं.

डिजाइन फोटो

आपको बता दें कि जिला के पंजपुला के पास के एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. गहरी खाई में गिरने से बस में सवार 40 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं 6 लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे में मृतकों की संख्या 12 हो गई है. अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

चंबा बस हादसे पर CM जयराम ने किया शोक व्यक्त

जानकारी के अनुसार पठानकोट से डल्हौजी आ रही बस चंबा के पंजपुला के पास गहरी खाई में गिर गई. हादसे के दौरान बस में करीब 40 लोग सवार थे. जिनमें से 12 लोगों की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद डीएसपी और एसडीएम डल्हौजी मौके पर पहुंचे. पुलिस और स्थानीय लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं. घायलों का इलाज सीएचसी डल्हौजी में किया जा रहा है जबकि गंभीर रूप से घायलों को चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

एसपी चंबा मोनिका ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 26 गंभीर रूप से घायल हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details