हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM का भटियात का दौरा तय, तैयारियों में जुटा प्रशासन - CM's visit to Bhatiyat

26 सितंबर को सीएम भरमौर का दौरा करेंग. मुख्यमंत्री दो दिवसीय भरमौर प्रवास के दौरान भरमौर भरमाणी रोप वे समेत अन्य कई विकास कार्यों का नींव पत्थर रखेंगे.

सीएम का भटियात का दौरा हुआ तय, तैयारियों में जुटा प्रशासन

By

Published : Sep 21, 2019, 8:19 AM IST

चंबा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के भरमौर प्रवास के साथ-साथ भटियात विधानसभा क्षेत्र का दौरा भी तय हो गया है. एक दिवसीय प्रवास के लिए सीएम 26 सिंतबर को भटियात दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो कई शिलान्यास व उद्घाटन करने की खबर है. जबकि इसी दिन शाम को भटियात में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद सीएम भरमौर की ओर रवाना हो जाएंगे.

सीएम के दौरे को लेकर विधायक ने प्रशासन के साथ शुक्रवार को एक बैठक भी की है, जिसमें रणनीति पर चर्चा की गई. चुवाडी में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता विधायक विक्रम जरयाल ने की. वहीं एसडीएम भटियात बच्चन सिंह भी इस दौरान विशेष तौर पर मौजूद रहे. इस मौके पर विधायक ने मुख्यमंत्री के दौरे को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा की और दिशा-निर्देश भी जारी किए गए है.

ये भी पढे़ं:नहीं थम रहा स्क्रब टाइफस का कहर, IGMC में फिर सामने आए 10 नए मामले

विधायक ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो का फीडबैक लिया. साथ ही सीएम के दौरे के दौरान शिलान्यास व उद्घाटन कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की है. भटियात के विधायक विक्रम जरयाल का कहना है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 26 सिंतबर को एक दिवसीय प्रवास पर भटियात हलके में आ रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details