चंबा: मिंजर मेले के समापन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चंबा को करोड़ों रुपये की सौगात दी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रावी नदी पर 11 करोड़ की लागत से बने पुल का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने साहू में 4 करोड़ 30 लाख की लागत से बने सीएससी भवन का भी उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने साहू चम्बा मार्ग पर 6 करोड़ की लागत से बनने वाले 55 मीटर पुल का भी शिलान्यास किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विकास की दृष्टि से चंबा तेज गति से आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के 12 जिलों में से चंबा को एस्पिरेशनल जिला घोषित किया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार यहां के विकास के लिए हर संभव मदद कर रही है.