चंबा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दो दिवसीय दौरे के लिए बुधवार को चंबा पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ने 115 करोड़ रुपए की अलग-अलग योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चंबा जिला में विकास की गंगा बह रही है. ऐसे में सदर विधायक पवन नैयर हमेशा चंबा के लिए कई तरह के विकास कार्यों को लेकर हमेशा मुझसे मिलते हैं और हर बार नई मांगे होती हैं.
हालांकि मुख्यमंत्री ने कहा कोरोना काल में काफी दिक्कतें हुई हैं. कई महीनों तक हम लोगों से नहीं मिले, लेकिन हमें हिमाचल प्रदेश को विकास की राह पर आगे ले जाना है, इसके लिए हमें काम करना है.
मुख्यमंत्री जयराम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कोरोना काल में कांग्रेस ने हमेशा सरकार के खिलाफ कार्य किया है. हालांकि कांग्रेस को इस समय सरकार का साथ देना चाहिए था, लेकिन ऐसा उन्होंने बिल्कुल नहीं किया, जिससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस पार्टी की मानसिकता क्या है और वह लोगों को लेकर क्या सोचते हैं.