हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

2 दिवसीय चंबा दौरे पर पहुंचे CM जयराम, 115 करोड़ की दी सौगात - CM jairam chamba tour news

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दो दिवसीय दौरे के लिए बुधवार को चंबा पहुंचे. मुख्यमंत्री जयराम ने 115 करोड़ रुपए की अलग-अलग योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

Jairam Thakur
Jairam Thakur

By

Published : Nov 11, 2020, 8:26 PM IST

चंबा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दो दिवसीय दौरे के लिए बुधवार को चंबा पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ने 115 करोड़ रुपए की अलग-अलग योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चंबा जिला में विकास की गंगा बह रही है. ऐसे में सदर विधायक पवन नैयर हमेशा चंबा के लिए कई तरह के विकास कार्यों को लेकर हमेशा मुझसे मिलते हैं और हर बार नई मांगे होती हैं.

हालांकि मुख्यमंत्री ने कहा कोरोना काल में काफी दिक्कतें हुई हैं. कई महीनों तक हम लोगों से नहीं मिले, लेकिन हमें हिमाचल प्रदेश को विकास की राह पर आगे ले जाना है, इसके लिए हमें काम करना है.

वीडियो.

मुख्यमंत्री जयराम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कोरोना काल में कांग्रेस ने हमेशा सरकार के खिलाफ कार्य किया है. हालांकि कांग्रेस को इस समय सरकार का साथ देना चाहिए था, लेकिन ऐसा उन्होंने बिल्कुल नहीं किया, जिससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस पार्टी की मानसिकता क्या है और वह लोगों को लेकर क्या सोचते हैं.

वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि आज चंबा जिला के दौरे पर हैं और हमने चंबा जिला की अलग-अलग योजनाओं के तहत 115 करोड़ के शिलान्यास और उद्घाटन चंबा मंडल में किए हैं.

इसके अलावा भटियार मंडल में 50 करोड़ के उद्घाटन और शिलान्यास किए हैं. हालांकि चंबा जिला भौगोलिक परिस्थितियों से अलग है. इसके लिए कई तरह की योजनाओं को लेकर मंथन हो रहा है.

पढ़ें:त्योहारी सीजन में बढ़े चोरी के मामले, सादी वर्दी में गश्त कर पुलिस रखेगी नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details