चंबा: जिला चंबा के भरमौर विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रसिद्ध चौरासी मंदिर परिसर में स्थित कलाकेंद्र से एक जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान करोड़ों रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की घोषणाएं की.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चंबा जिले के भरमौर और होली में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग का डिवीजन खोलने की घोषणा की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और भरमौर स्थित सिविल अस्पताल को 100 बिस्तर देने और तीन स्कूलों को स्तरोन्नत व एक नया स्कूल खोलने का भी एलान किया है.
मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भरमौर की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए यहां सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के मंडल कार्यालय की आवश्यकता महसूस की गई है. उन्होंने राजकीय उच्च पाठशाला लामू को सीनियर सेकेंडरी, बड़ग्रां स्कूल को सीनियर सेकेंडरी और बकाणा में प्राथमिक पाठशाला खोलने के अलावा मैहला में गर्ल्ज स्कूल खोलने की घोषणा भी की.
मणिमहेश डल झील के पास बनेगा हेलीपैड
उन्होंने कहा कि मणिमहेश यात्रा में बुजुर्ग श्रद्वालुओं की डल झील तक पहुंचने की राह आसान करने के लिए झील के आसपास के हिस्से में हेलीपैड निर्माण की संभावनाएं देखी जाएगी, जिसके लिए उपायुक्त चंबा को आदेश जारी कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि भूमि उपलब्ध होने पर यात्रियों की सुविधा के लिए यहां हेलीपैड का निर्माण किया जाएगा.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने निगम के अधिकारियों को भरमौर क्षेत्र के गांवों के लिए मिनी बस सुविधा मुहैया करवाने के आदेश जारी किए हैं. इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री ने उपमंडल मुख्यालय भरमौर से शिमला के लिए वाया चंडीगढ़ से बस सेवा आरंभ करने की घोषणा भी की है. इससे बाद जयराम ठाकुर हेलीकॉप्टर के माध्यम से होली से भरमौर हेलीपैड पहुंचे. जहां पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज, विधायक भरमौर-पांगी जिया लाल कपूर, भटियात के विधायक विक्रम जरयाल, चंबा के पवन नैययर समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भारी जनता की मौजूदगी में मुख्यमंत्री की स्वागत किया.
चौरासी मंदिर परिसर भरमौर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जिला चंबा के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि एक समय चंबा प्रदेश का पिछड़ा जिला माना जाता था, लेकिन वर्तमान में राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विकासात्मक गतिविधियों के कारण चंबा प्रदेश का अग्रणी जिला बनकर उभरेगा और विकास के मामले में दूसरे जिलों का मार्गदर्शन करेगा.
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के लोगों ने लोक सभा चुनावों में बीजेपी को अभूतपूर्व समर्थन दिया है, जिससे लोक कल्याण में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई नीतियों तथा कार्यक्रमों में लोगों का विश्वास प्रदर्शित होता है.
उन्होंने कहा कि देश में बीजेपी का वोट प्रतिशत अधिकतम रहा और बाजेपी ने प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त बनाई है. उन्होंने कहा कि कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार ने देश में सबसे अधिक वोट प्रतिशत के साथ जीत हासिल करने का इतिहास भी बनाया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील व कुशल नेतृत्व में भारत आज विश्व शक्ति के रूप में उभरा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की दूरदर्शी नीतियों के कारण आगामी कुछ सालों में देश पांच ट्रिलियन डॉलर की आर्थिकी बनने की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, जो प्रधानमंत्री के मजबूत नेतृत्व को दर्शाते हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा कि सत्ता संभालने के बाद वर्तमान प्रदेश सरकार का पहला निर्णय वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा और सम्मान प्रदान करने पर केन्द्रित था, जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा बिना किसी आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन की आयु को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया गया. सरकार के इस निर्णय से राज्य के 1.30 लाख वृद्धजन लाभांवित हुए हैं.
राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार की उज्ज्वला योजना के अंतर्गत छूटे परिवारों को लाभांवित करने के लिए गृहिणी सुविधा योजना आरंभ की है, जिसके अन्तर्गत हर गृहिणी को निशुल्क गैस कनैक्शन प्रदान किए जा रहे हैं.