हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा के लाहड़ू में बादल फटने से तबाही, नाले में बाढ़ जैसे हालात बने - Cloud Burst in Bhatiyat

चंबा जिला के भटियात क्षेत्र में लाहड़ू नाले में बादल फटने से तबाही मच गई है. बाढ़ जैसे हालात बनने के कारण नाले पर बनी चार अस्थाई पुलिया बह गई हैं. गनीमत ये है कि यहां किसी जानमाल की कोई सूचना नहीं है.

Cloud Burst in lahadu Chamba

By

Published : Aug 17, 2019, 1:51 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश मौसम विभाग की चेतवानी के बाद पूरे प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक दो दिन हिमाचल में भारी बारिश का भयंकर रूप देखने को मिल सकता है. आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है.

कांगड़ा में बारिश को देखते हुए जहां स्कूलों समेत सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखा गया है वहीं, चंबा जिला के भटियात में बादल फटने से भारी तबाही मची है. बादल फटने से भटियात के लाहड़ू नाले में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.

वीडियो.

बादल फटने के कारण नाले पर बनी चार अस्थाई पुलिया भी बह गई हैं. प्रशासन ने हालात को देखते हुए लाहड़ू पुल पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया है. बादल फटने से नाला एक भयंकर उफान वाली नदी में तब्दील हो गया है.

प्रशासन ने लाहड़ू नाले के आसपास रहने वाले लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों को अलर्ट जारी करते हुए नदी नालों के नजदीक न जाने को कहा है. आपको बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में बारिश के कारण हालात सामान्य से खराब हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details