चंबा: हिमाचल प्रदेश मौसम विभाग की चेतवानी के बाद पूरे प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक दो दिन हिमाचल में भारी बारिश का भयंकर रूप देखने को मिल सकता है. आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है.
कांगड़ा में बारिश को देखते हुए जहां स्कूलों समेत सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखा गया है वहीं, चंबा जिला के भटियात में बादल फटने से भारी तबाही मची है. बादल फटने से भटियात के लाहड़ू नाले में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.