हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबाः भरमौर की कुनेड़ पंचायत में फटा बादल, फसलों सहित घरों को पहुंचा नुकसान - Chamba latest news

चंबा के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले लिहल क्षेत्र में बादल फटने से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. साथ में क्षेत्र की कुनेड़ पंचायत के गांवों में ग्रामीणों के घरों में पानी के साथ मलबा घुसने से क्षेत्र में एक मकान को नुकसान पहुंचने की सूचना भी है. जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार ने कहा कि नाले में बढ़े जलस्तर से पेयजल पाइपलाइन भी फट गई.

cloud-burst-in-kuned-panchayat-of-bharmour-in-chamba
फोटो

By

Published : May 4, 2021, 7:50 PM IST

Updated : May 4, 2021, 9:08 PM IST

चंबाःहिमाचल में फिर से मौसम की करवट बदलने से बारिश का दौर लगातार जा रही है. वहीं, इस बारिश से भूस्खलन के साथ बादल फटने की खबरें सामने आ रही है. वहीं, ऐसा ही मामला चंबा के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले लिहल क्षेत्र में सामने आया है, जहां बादल फटने की सूचना मिल रही है.

इस बादल फटने से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. साथ ही क्षेत्र की कुनेड़ पंचायत के गांवों में ग्रामीणों के घरों में पानी के साथ मलबा घुसने से क्षेत्र में एक मकान को नुकसान पहुंचने की सूचना भी है. इसके अलावा नाले का जलस्तर बढ़ने से भरमौर-चंबा नेशनल हाईवे कलसूई के पास बंद हो गया है. बहरहाल सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम मौके की ओर रवाना हो गई है.

वीडियो.

किसानों की फसल को पहुंचा भारी नुकसान

जानकारी के अनुसार कुनेड पंचायत में आज सुबह बादल फटने से यहां के किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. मंगलवार सुबह बादल फटने के कारण कुनेड पंचायत के धलौथा, लारडा व बंदला गांवों में फसलों को भारी क्षति पहुंची है. पता चला है कि क्षेत्र की सड़कों और रास्तों को भारी नुकसान पहुंचा है. स्थानीय लोगों की माने तो बादल फटने के कारण लिलह क्षेत्र के एक घर भी क्षतिग्रस्त हो गया है. उधर, नाले में पानी का स्तर बढ़ने से चंबा भरमौर नेशनल हाईवे कलसूई के पास बंद हो गया है. जिससे मार्ग पर वाहनों की आवाजाही भी ठप हो गई है

नाले में जलस्तर बढ़ने से बनी बाढ़ की स्थिति

उधर, चंबा सदर विस क्षेत्र के तहत पंचायत पल्यूर में भारी बारिश के बाद साहो पल्यूर नाले में अचानक पानी का जलस्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया. जिससे बाढ़ जैसी स्थिति पैदा गई. इसके कारण एक गौशाला क्षतिग्रस्त हो गई. इसके अलावा पल्यूर के गणजी में 2 कारें भी मलबे में दब गई हैं.

भूस्खलन से एनएच सहित 23 मार्ग बंद

जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार ने कहा कि नाले में बढ़े जलस्तर से पेयजल पाइपलाइन भी फट गई. बारिश से जगह-जगह भूस्खलन हो रहे हों, जिससे एनएच सहित जिला के 23 मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बाधित है. नायब तहसीलदार हंसराज ने कहा कि नुकसान का जायजा लिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर लगातार कर रहीं थी ट्वीट

Last Updated : May 4, 2021, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details