चंबाःहिमाचल में फिर से मौसम की करवट बदलने से बारिश का दौर लगातार जा रही है. वहीं, इस बारिश से भूस्खलन के साथ बादल फटने की खबरें सामने आ रही है. वहीं, ऐसा ही मामला चंबा के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले लिहल क्षेत्र में सामने आया है, जहां बादल फटने की सूचना मिल रही है.
इस बादल फटने से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. साथ ही क्षेत्र की कुनेड़ पंचायत के गांवों में ग्रामीणों के घरों में पानी के साथ मलबा घुसने से क्षेत्र में एक मकान को नुकसान पहुंचने की सूचना भी है. इसके अलावा नाले का जलस्तर बढ़ने से भरमौर-चंबा नेशनल हाईवे कलसूई के पास बंद हो गया है. बहरहाल सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम मौके की ओर रवाना हो गई है.
किसानों की फसल को पहुंचा भारी नुकसान
जानकारी के अनुसार कुनेड पंचायत में आज सुबह बादल फटने से यहां के किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. मंगलवार सुबह बादल फटने के कारण कुनेड पंचायत के धलौथा, लारडा व बंदला गांवों में फसलों को भारी क्षति पहुंची है. पता चला है कि क्षेत्र की सड़कों और रास्तों को भारी नुकसान पहुंचा है. स्थानीय लोगों की माने तो बादल फटने के कारण लिलह क्षेत्र के एक घर भी क्षतिग्रस्त हो गया है. उधर, नाले में पानी का स्तर बढ़ने से चंबा भरमौर नेशनल हाईवे कलसूई के पास बंद हो गया है. जिससे मार्ग पर वाहनों की आवाजाही भी ठप हो गई है