हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डलहौजी के 20 पंचायत के लोगों को सिविल अस्पताल की सौगात, सीएम का जताया आभार - सिविल अस्पताल की सौगात

डलहौजी के 20 पंचायत के लोगों को सरकार की ओर सिविल अस्पताल की सौगात मिली है. अब 20 पंचायत को लोगों को इलाज के लिए चंबा नहीं जाना होगा. मुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलूणी को 50 बिस्तरों वाले सिविल अस्पताल बनाने के आदेश जारी कर दिया गया है.

सिविल अस्पताल की सौगात

By

Published : Sep 5, 2019, 2:06 AM IST

चंबा: डलहौजी विधान सभा के 20 पंचायतों के लोगों को जयराम सरकार ने बड़ी राहत दी है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलूणी को 50 बिस्तरों वाले सिविल अस्पताल बनाने के आदेश जारी कर दिया गया है. वहीं, इसमें विभिन्न श्रेणियों के 33 पद भी भरे जाएंगे.

पहले यहां के लोगों को छोटी सी बीमारी के लिए पचास किलोमीटर दूर चंबा जाना पड़ता था, लेकिन जयराम सरकार के इस प्रयास से लोगों को राहत मिली है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने जयराम सरकार का धन्यवाद किया है.

सिविल अस्पताल की सौगात

वहीं, दूसरी ओर जिला मार्केटिंग कमेटी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष डीएस ठाकुर ने भी मुख्यमंत्री का आभार जताया है. डीएस ठाकुर ने कहा कि अब यहां के हजारों लोगों को चंबा का रुख नहीं करना पड़ेगा. उन्हें घर द्वारा सुविधा मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details