डलहौजीःनगर परिषद डलहौजी की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल ने माल रोड के व्यापारियों को जागरूकता अभियान के दौरान कहा कि अपने अपने घरों, दुकानों व सभी प्रकार के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में अब दो डस्टबिन रखने की आदत डाल लें. एक सूखे और दूसरा गीले कचरे के लिए इतना सुंदर शहर कचरा फैलाने के लिए नहीं है. इस अवसर पर नगर परिषद के जेई संजीव शर्मा, व्यापार मंडल के प्रधान राकेश चौभयाल भी मौजूद रहे.
इस दौरान उक्त टीम ने गांधी चौक के माल रोड पर सभी प्रकार के कारोबारियों को डोर-टू-डोर व्यक्तिगत तौर पर स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए प्रत्येक दुकानदार को बताया कि गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करके स्वच्छता कर्मचारियों को सौंपे. इतना ही नहीं अब शहर में किसी भी प्रकार का कूड़ा और पॉलीथिन जलाने पर भी पाबंदी लगाई गई है.