भरमौर:केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिलों के विरोध में उतरे किसानों के समर्थन में सीटू संबंधित प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियनों ने होली में शुक्रवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान यूनियनों के वर्कर्स ने कृषि बिलों को निरस्त करने की मांग प्रमुखता के साथ उठाई.
यूनियन वर्कर्स ने होली बाजार में विरोध रैली निकाल कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की, जिसके बाद सीटू जिला महासचिव की अगुवाई में यूनियन के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से एक ज्ञापन नायब तहसीलदार होली के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को भी भेजा.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सीटू संबंधित बजोली होली और कुठेहड़ प्रोजेक्ट वर्कर यूनियनों ने उपतहसील मुख्यालय होली में कृषि बिलों के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान मजदूरों ने होली बाजार में रैली भी निकाली. यूनियनों की ओर से कृषि बिलों को निरस्त करने की मांग को लेकर सौंपे ज्ञापन में कहा है कि आवश्यक वस्तु अध्याधेश 2020 खाद्य वस्तुओं की जमाखोरी और कालाबाजारी को बढ़ावा और वैधता प्रदान करता है.